तीसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2023 (18:35 IST)
राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। दोनों ही मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं शायद इस कारण यह फैसला लिया गया है। पहले मैच में भारत ने 2 रनों से एक रोमांचक मैच जीता था तो  पिछले मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर  का पीछा भारतीय टीम नहीं कर पाई थी।भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं है जबकि श्रीलंका की टीम में एक बदलाव है।

पांड्या ने टॉस के बाद बताया कि टीम में पिछले मैच से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।पांड्या ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। पिछली बार जब हम यहां खेले थे तो गेंद ने हरकत की थी। हमें रात में और स्विंग मिल सकती है।”उन्होंने पिछले मैच के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं चीजों को नहीं खींचता, हमें बस इस मैच में अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने की जरूरत है। हम पिछले मुकाबले में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे, लेकिन फिर भी हमने मैच को अंत तक खींचा। हमने (टीम में) कोई बदलाव नहीं किया है।”

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हम पहले मुकाबले को अपने पक्ष में झुकाना चाहते थे। हम इस मैच में उसी तरह रवैये के साथ उतरेंगे। हमने टीम में एक बदलाव किया है। भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो आये हैं।”

भारतीय टीम : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख