क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया

Webdunia
मंगलवार, 14 जून 2016 (13:56 IST)
हरारे। श्रृंखला जीत चुकी भारतीय टीम बुधवार को तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को हराकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी और इस मैच में कुछ और युवाओं को मौका दिया जा सकता है।
 
दो आसान जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम एकादश में बदलाव के संकेत दिए थे। मेजबान टीम सिताराहीन भारतीय टीम के सामने कहीं टिक नहीं सकी।
 
अभी तक श्रृंखला एकतरफा रही है और दोनों ओर के प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी । इसके बाद हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर ही तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। भारत अगर यह मैच जीतता है तो 2013 और 2015 के बाद यह जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार तीसरा क्लीन स्वीप होगा।
 
कप्तान धोनी के अनुसार भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि अभी तक सिर्फ शीर्ष तीन बल्लेबाजों को क्रीज पर समय मिला है। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहले ही मैच में शतक जमाया। उन्हें और तीसरे नंबर पर उतरने वाले अंबाती रायुडू को आराम दिया जा सकता है। दोनों अभी तक काफी बल्लेबाजी कर चुके हैं।
 
रायडू की जगह फैज फजल को करूण नायर के साथ पारी की शुरुआत करने उतारा जा सकता है। फजल ने 68 गेंद में 39 रन बनाए थे। रायुडू की जगह मनदीप सिंह ले सकते हैं जिन्हें 16 सदस्यीय टीम में फजल के साथ चुना गया था।
 
धोनी तेज गेंदबाजी में बरिंदर सरन, धवल कुलकर्णी या जसप्रीत बुमरा में से किसी को आराम दे सकते हैं क्योंकि तीनों ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जयदेव उनादकट और हरफनमौला रिषि धवन को उतारा जा सकता है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिए जाने पर चहल या अक्षर पटेल को बाहर रहना पड़ सकता है।
 
धोनी ने लगातार दो मैचों में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। देखना यह है कि कल टास जीतने पर वह क्या निर्णय लेते हैं। कल का विकेट पहले मैच से बेहतर था लेकिन उस पर भी स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था।
 
दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम अभी तक हर विभाग में उन्नीस साबित हुई है। बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सके हैं जबकि गेंदबाजी धारहीन नजर आई। वुसी सिबांडा ने जरूर 69 गेंद में 53 रन बनाये लेकिन टीम बड़ी साझेदारियां नहीं कर सकी।
 
कप्तान ग्रीम क्रेमर ने खराब बल्लेबाजी के लिए टास हारने पर दोष मढ़ा लेकिन कहा कि उनके खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। गेंदबाजी में जिम्बाब्वे ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन उसके गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

1 ही T20I पारी में 2 भारतीय शतक, सैमसन और तिलक ने द.अफ्रीका में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

अगला लेख