अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत को दिलाई इंग्लैंड पर 2-0 से बढ़त, 24 रनों से जीता मैच

अमनजोत और रोड्रिग्स ने दिलाई भारत को 24 रन से जीत

WD Sports Desk
बुधवार, 2 जुलाई 2025 (12:26 IST)
ENGvsIND भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतकों की मदद से यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया।हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस तरह से मंगलवार की रात को मिली जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। उसने पिछले सप्ताह पहला मैच रिकॉर्ड 97 रन से जीता था।

अमनजोत (40 गेंदों पर नाबाद 63 रन) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया जबकि रोड्रिग्स ने 41 गेंदों पर 63 रन का योगदान दिया जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

स्पिनरों की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने टैमी ब्यूमोंट के 35 गेंदों पर 54 रन के बावजूद इंग्लैंड की टीम को 20 ओवरों में सात विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। यह पहला अवसर है जब कोई टीम ब्रिस्टल में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को हराने में सफल रही।

रोड्रिग्स 15वें ओवर में लॉरेन बेल की गेंद पर सोफिया डंकले के हाथों कैच आउट हो गई। इसके बाद अपनी पारी में नौ चौके लगाने वाली अमनजोत ने ऋचा घोष (22 गेंदों पर नाबाद 32) के साथ 57 रन की साझेदारी की, जिससे भारत यहां महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही। भारतीय टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 117 रन बनाए।

भारत ने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और तीन खिलाड़ियों को रन आउट किया। उसने पहले ओवर में ही सोफिया डंकले (01) को रन आउट किया। इसके बाद अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अगली ही गेंद पर दूसरी सलामी बल्लेबाज डैनी व्याट-हॉज (01) को आउट कर दिया।

अमनजोत ने नैट साइवर-ब्रंट को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इससे इंग्लैंड का स्कोर चौथे ओवर तक तीन विकेट पर 17 रन हो गया।

ब्यूमोंट और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स (32) ने 70 रन की साझेदारी की लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरनी (28 रन देकर दो विकेट) ने 15वें ओवर में जोन्स को अपनी ही गेंद पर कैच कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने 35 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
अमनजोत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख