इंग्लैंड की धरती पर खेले गए अभ्यास मैच में फॉर्म में आए सभी भारतीय युवा बल्लेबाज

इंग्लैंड लायंस बनाम भारतीय ए टीम का मैच हुआ ड्रॉ

WD Sports Desk
मंगलवार, 3 जून 2025 (15:19 IST)
इंग्लैंड लायंस के निचले क्रम ने डटकर खेलते हुए भारत ए के गेंदबाजों को हताश किया जिससे मेजबान टीम ने सोमवार को यहां पहले अनौपचारिक ‘टेस्ट’ के चौथे और अंतिम दिन के पहले सत्र के दौरान पहली पारी में 30 रन की बढ़त के साथ दबदबा बनाए रखा।

भारत ए के पहली पारी के 557 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने लंच से तुरंत पहले 587 रन पर पहली पारी समाप्त की।

लंच से पहले एकमात्र ओवर में भारत ए ने बिना विकेट गंवाए नौ रन बना लिए थे जिसमें यशस्वी जायसवाल आठ रन बनाकर खेल रहे थे और उन्होंने दूसरी पारी की शुरूआत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हुल पर छक्का जड़कर की।जब अंतिम दिन का खेल खत्म हुआ तो भारतीय पारी 2 विकेट पर 241 रन बना चुकी थी और मैच ड्रॉ हो गया। हालांकि चारों ही भारतीय बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू इश्वरन, ध्रुव जुरेल और नीतिश रेड्डी ने अर्धशतक जड़ा।


इससे पहले इंग्लैंड लायंस ने सात विकेट पर 527 रन से शुरूआत की और उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने 60 रन जुटाए।

एडी जैक (25 रन) और अजीत सिंह डेल (नाबाद 27 रन) ने भारत ए के गेंदबाजों को हताश करते हुए अंतिम विकेट के लिए 49 रन जोड़े।

इंग्लैंड लायंस की पारी में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों टॉम हेन्स (171 रन), मैक्स होल्डन (101 रन) और डेन मूसले (113 रन) के शतक शामिल रहे।

भारत ए के लिए मुकेश कुमार ने अन्य गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25 ओवर में 92 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि शार्दुल ठाकुर (28 ओवर में 105 रन देकर दो विकेट) ने अपने ज्यादातर स्पैल में निराश किया।हर्षित राणा ने तेजी से गेंद डाली और 27 ओवर में 99 रन देकर एक विकेट झटका। भारत के लिए राहत की बात यही रही कि उसे सभी गेंदबाजों ने कुछ न कुछ कमाल दिखाया।

इससे पहले  करुण नायर के शानदार दोहरे शतक से भारत ए ने शनिवार को यहां चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 557 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नायर के दोहरे शतक से भारत ए ने इंग्लैंड लायंस पर दबदबा बनाया जिन्होंने 281 गेंद का सामना करते हुए 26 चौके और एक छक्का जड़कर 204 रन बनाए। नायर के आउट होते ही इंग्लैंड लायंस के तेज गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटक लिए।<>
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख