फुटबॉलरों की हेयर स्टाइल कॉपी करते हैं टीम इंडिया के ये 3 सितारे

Webdunia
गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (19:46 IST)
मुंबई। कई भारतीय क्रिकेट स्टार हैं, जिनका क्रिकेट के बाद पहला पसंदीदा गेम फुटबॉल हैं। यही कारण है कि कई नामी सितारे फुटबॉल स्टार के फैन हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद स्वीकार किया है कि वे जिनेडिन जिडान के प्रशंसक हैं। रोहित ने यह भी कहा कि क्रिकेट में खुद को स्थापित कर चुके कई क्रिकेटर हेयर स्टाइल के मामले में फुटबॉलरों को कॉपी करते हैं।
 
गुरुवार को ही रोहित को ला लिगा क्लब रीयाल मैड्रिड का भारत में ब्रांड दूत बनाया गया है। वह ला लिगा के इतिहास में पहले गैर फुटबॉलर है, जिन्हें ब्रांड दूत बनाया गया है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे युवा खिलाड़ी फुटबॉल के शौकीन है। वे फुटबॉलरों की हेयरस्टाइल भी अपनाते हैं। 
उनके पसंदीदा फुटबॉलर और क्लब के बारे में पूछने पर रोहित ने जिडान और रीयाल मैड्रिड का नाम लिया। रोहित चाहते हैं कि रीयाल मैड्रिड चैम्पियंस ट्रॉफी जीते। फीफा विश्व कप में उनकी पसंदीदा टीम स्पेन है।
 
रोहित ने कहा कि मैं ये सब इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं ला लिगा से जुड़ा हूं। असल में मुझे जिनेडिन जिडान के खेल ने काफी प्रभावित किया है और मैं उन्हें ही देखकर फुटबॉल का शौकिन बना। मैं स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ियों के कौशल का मुरीद हूं।
भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारी टीम का ज्लाटन इब्राहिमोविच ईशांत शर्मा है। एम एस धोनी नंबर एक फुटबॉलर हैं।
 
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ अर्से में भारतीय फुटबॉल ने काफी तरक्की की है। बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है। आईएसएल ने युवा भारतीय फुटबॉलरों को मंच दिया है, जिस तरह आईपीएल ने क्रिकेट में योगदान दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख