भारत की जीत के बाद लगे 'वंदे मातरम' के नारे

Webdunia
सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (17:06 IST)
कानपुर। भारतीय टीम की अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम 'भारतमाता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारों से गूंज उठा। 
इसे बाद भारतीय टीम मैच जब होटल पहुंची तो वहां खिलाड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। भारतीय टीम के सदस्यों ने भी होटल में जमकर मस्ती की। 
 
ग्रीनपार्क स्टेडियम में लंच के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट गिरा, वैसे ही स्टेडियम में चारों तरफ 'भारतमाता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारे गूंजने लगे। दर्शक इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में जीत पर झूमने लगे। 
 
वैसे सोमवार को सप्ताह का पहला दिन था इसके बावजूद स्टेडियम में शुरू के 2 दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्शक आए थे। असल में सभी को अहसास था कि भारत चाय के विश्राम से पहले ही जीत दर्ज कर लेगा और सभी इस क्षण का गवाह बनना चाहते थे। 
 
मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ी अपने होटल पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की और उनका स्वागत फूलमालाओं से किया। बाद में होटल की लॉबी में ही खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया। होटल ने टीम के स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारियां की थीं। 
 
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मंगलवार, 27 सितंबर को दोपहर यहां से लखनऊ जाएंगी फिर वहां के अमौसी हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होंगी। (भाषा) 
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

अगला लेख