टेस्ट में गेंद स्विंग नहीं होने पर भारत वापसी कर सकता है : स्वान

Webdunia
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (15:24 IST)
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि अगर अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला में गेंद स्विंग नहीं लेती है तो भारतीय टीम मजबूती से वापसी करेगी। भारतीय टीम वनडे श्रृंखला 1-2 से हार गई। अब पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला एक अगस्त से बर्मिंघम में खेली जाएगी।


स्वान ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम वापसी कर सकती है। उन्होंने कहा, गेंद यदि स्विंग नहीं लेती है तो इंग्लैंड को बाद में रिवर्स स्विंग पर निर्भर रहना होगा। जिम्मी एंडरसन पुरानी गेंद से वह कमाल नहीं कर सकते, क्योंकि जब तक गेंद रिवर्स स्विंग लेने लगेगी, कोहली के 60 -70 रन बन जाएंगे।

उन्होंने कहा, गेंद के स्विंग लेने पर इंग्लैंड आसानी से श्रृंखला जीत जाएगा। इंग्लैंड के पास टेस्ट श्रृंखला में अच्छा स्पिन आक्रमण नहीं है लिहाजा भारत का पलड़ा उसमें भी भारी रहेगा। स्वान ने कहा कि आर अश्विन या रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में उतारना चाहिए। यादव ने सीमित ओवरों के पांच मैचों में 14 विकेट लिए।

उन्होंने कहा, यदि मैं भारतीय होता तो चाहता कि वे टेस्ट खेलें। इंग्लैंड के बल्लेबाज उसकी गुगली भांप नहीं पा रहे हैं। भारत अगर उसका चतुराई से इस्तेमाल करे तो वह कहर बरपा सकता है। इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है और उस पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख