भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

खेल मंत्रालय ने भारतीय दृष्टिबाधित टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने की मंजूरी दी

WD Sports Desk
मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (18:26 IST)
खेल मंत्रालय ने मंगलवार को 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम को दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी दे दी लेकिन उसे अभी गृह और विदेश मंत्रालय से हरी झंडी मिलना बाकी है।

चौथा दृष्टिबाधित विश्व कप 22 नवंबर से तीन दिसंबर तक लाहौर और मुल्तान में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है।संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय टीम 21 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएगी।

दृष्टिबाधित टीम को ऐसे समय में पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी मिली है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया है कि उनकी टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती।

बीसीसीआई ने इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखा है जिससे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अधर में लटक गया है।

इस बीच भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ के महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा,‘‘हमारी टीम गुरुग्राम में अभ्यास कर रही है। खिलाड़ी अब विदेश मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें सकारात्मक फैसले की उम्मीद है।’’

ALSO READ: पाकिस्तान ने किया इनकार तो इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

भारत और पाकिस्तान के अलावा दृष्टिबाधित विश्व कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और श्रीलंका की टीम भाग लेंगी। भारत इस टूर्नामेंट में पिछले तीन बार का चैंपियन है। उसने फाइनल में पाकिस्तान को दो बार जबकि बांग्लादेश को एक बार हराया।

इस बीच पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने कहा कि भारतीय टीम हिस्सा ले या नहीं, टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

परिषद के अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा,‘‘पाकिस्तान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। भारतीय टीम भाग ले या नहीं इससे आयोजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य टीमों ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें पाकिस्तान में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।’’ (भाषा)

T20I दृष्टि बाधित विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: अजय कुमार रेड्डी, देबराज बेहरा, नरेशभाई तुमदा, नीलेश यादव, संजय कुमार शाह, प्रवीण कुमार शर्मा, वेंकटेश्वर राव, पंकज भुए, लोकेश, रामबीर सिंह, इरफान दीवान, दुर्गा राव टोमपाकी, सुनील रमेश, सुखराम माझी, रवि अमिति, दिनेशभाई राठवा, धींगर गोपू।


ALSO READ: IND vs AUS : पर्थ की खतरनाक पिच पर होगी बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा, जानें क्या कहा क्यूरेटर ने?

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख