Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन क्रिकेटरों ने बॉलीवुड हसीनाओं को बनाया अपना हमसफर

हमें फॉलो करें इन क्रिकेटरों ने बॉलीवुड हसीनाओं को बनाया अपना हमसफर
, मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (14:30 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के अभिनेत्री निमरत कौर को डेट करने की सुर्खियां इन दिनों बनी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री के बीच रिश्ते की खबर आई हो। रवि शास्त्री से पहले भी बहुत से क्रिकेटर्स के नाम अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुके हैं। कई क्रिकेटरों ने इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ अपना घर बसा लिया। जानते हैं ऐसे कुछ क्रिकेटर के नाम-
 
 
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मीला टैगोर : मंसूर अली खान पटौदी और शर्मीला टैगोर वह पहली जोड़ी है  जिसने क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ते को पहली बार शादी के बंधन तक पहुंचाया। दोनों ने 27 दिसंबर 1969 को शादी की थी।
 
मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ शादी की। अजहरुद्दीन को भारत के सबसे सफल कप्तानों माना जाता है। हालांकि इन दोनों के बीच तनाव की खबरें अक्सर आती रहती हैं।
 
हरभजन सिंह और गीता बसरा : भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और गीता बसरा के रोमांच की खबरें लंबे समय तक चलीं। आखिरकार दोनों ने साल  2015 में शादी कर ली। इनकी एक बेटी भी है।
 
युवराज सिंह और हेजल कीच : भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह और हेजल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और आखिरकार 2016 में दोनों ने शादी कर ली।
 
जहीर खान और सागरिका घाटगे : भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 में विश्व कप विजेता टीम में शामिल रहे जहीर खान और सागरिका ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। जहीर भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शामिल हैं तो वहीं सागरिका ‘चक दे इंडिया’ से सुर्खियों में आई थीं।
 
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी साल 2013 में एक एड शूट से शुरू हुई। कई साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद विराट ने अभिनेत्री अनुष्का से पिछले वर्ष शादी कर ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूएस ओपन : फेडरर टूर्नामेंट से बाहर, 55वें नंबर के खिलाड़ी ने हराया