WI के खिलाफ ढेर होकर रह गई नई भारतीय टीम, fans को याद आए Rohit-Virat

Webdunia
सोमवार, 7 अगस्त 2023 (17:56 IST)
IND vs WI 2nd T20 : West Indies के खिलाफ Team India, 5 मैचों की T-20 सीरीज में अपना दूसरा मैच भी हार चुकी है और इस हार के बाद टीम इंडिया के फेन्स (Indian Fans) को Virat Kohli और Rohit Sharma की याद आई। टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टी-20 प्रारूप खेल रही है।

उन्होंने 2022 विश्व कप के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। Hardik Pandya पिछले एक साल से भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन हालही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वे लगातार दो टी20 मैच बुरी तरह से हार चुके हैं ,वह भी वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ। मैच हारता देख भारतीय प्रशंसक उन नए खिलाड़ियों से नाराज हैं जिन्होंने इन दोनों मैचों में कोई Strong Intent  नहीं दिखाया है और साथ ही Indian Fans नाराज़ हैं हार्दिक पंड्या की कप्तानी (Hardik Pandya Captaincy) से जिनके फैसले और गेंदबाजी में बदलाव गलत साबित हुए।

ऐसे में फेन्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा की याद आई जो T-20 प्रारूप में Team India को कई सालों से अच्छी तरह संभालते आएं हैं। यहाँ तक कि इंडिया के लिए  T-20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन (4008) भी विराट कोहली ने बनाए हैं और  T-20 फॉर्मेट में इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा शतक रोहित शर्मा (4) ने जड़े हैं। 

<

Time to accept the fact that Indian Team is nothing without Rohit Sharma and Virat Kohli pic.twitter.com/JdsaOTkTuu

— Ansh Shah (@asmemesss) August 6, 2023 >
 
पहला T-20 
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त को खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया को 150 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह इसे 20 ओवर में भी हासिल नहीं कर सकी। भारत के लिए उच्चतम स्कोर 22 गेंदों में 39 रन था जो Debutant Tilak Varma ने बनाया और उसके बाद Suryakumar Yadav थे जिन्होंने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। बाकी सभी खिलाडी '20' का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और परिणाम के अनुसार वेस्टइंडीज 4 रन से जीत गया।  
 
दूसरा T-20
6 अगस्त को खेले गए दूसरे टी20 मैच में, भारत 153 रनों का बचाव कर रहा था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और दो विकटों से हार गए। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि हार का कारण यह था कि वे बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर सेट कर पाने में नाकामयाब रहे। ऐसे में सबसे ज़्यादा आलोचना की गई नए प्लेयर्स की जो दोनों पारियों में ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गए और अच्छे रन स्कोर करने में विफल रहे और फिर याद आई लोगों को विराट और रोहित शर्मा की। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे लक्ष्मण, नया कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेगा

अविनाश साबले ने अतीत की गलतियों को सुधार कर ओलंपिक में अच्छा करने का वादा किया

RCB ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी कोच, मेंटोर बनाया

IND vs SA: अब लड़कियों ने भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 10 विकेटों से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेते वक्त WWE स्टार Ric Flair को किया कॉपी, फ्लेयर का रिएक्शन हुआ वायरल

अगला लेख
More