rashifal-2026

5 कैच छोड़ने के कारण भारत को मिल पाई इंग्लैंड पर सिर्फ 6 रनों की बढ़त

बुमराह और कृष्णा ने इंग्लैंड को 465 पर रोका

WD Sports Desk
रविवार, 22 जून 2025 (21:56 IST)
ENGvsIND जसप्रीत बुमराह (पांच विकेट) प्रसिद्ध कृष्णा (तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड को पहली पारी में 465 के स्कोर पर रोक कर छह रनों की मामूली बढ़त ले ली।मामूली बढ़त का सबसे बड़ा कारण टीम इंडिया का लचर क्षेत्ररक्षण रहा जहां 5 कैच छूटे। इनमें से 4 कैच जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर छूटे। बुमराह की ही एक गेंद पर ब्रूक का कैच पकड़ा गया लेकिन यह नो बॉल करार दी गई। 

इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 209 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में इंग्लैंड का पहला विकेट ऑली पोप के रूप में गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। ऑली पोप ने 137 गेंदों में 14 चौकों की मदद से (106) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक (20) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में भले ही दो विकेट झटके है लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा है। हालांकि इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 144 रन से पीछे हैं और भी उसके पांच विकेट शेष हैं। भोजनकाल के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जेमी स्मिथ को (40) को आउटकर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। इंग्लैंड का सातवां विकेट हैरी ब्रूक के रूप में गिरा। हैरी ब्रूक को (99) के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। ब्राइडन कार्स (22) को सिराज ने ,क्रिस वोक्स (18) और जॉश टंग (11) को बुमराह ने बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी का 100.4 ओवर मे 465 के स्कोर पर अंत कर दिया। इसके साथ ही भारत को छह रनों की मामूली बढ़त मिली।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा को तीन विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।उल्लेखनीय है कि भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों की बदौलत 471 रन का स्कोर खड़ा किया था।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख