Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर अभी कोई फैसला नहीं, सरकार से सलाह लेगा सीओए

हमें फॉलो करें विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर अभी कोई फैसला नहीं, सरकार से सलाह लेगा सीओए
नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (20:40 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले पर कोई भी फैसला नहीं लेने का निर्णय किया लेकिन कहा कि वह आईसीसी और अन्य सदस्यों से आग्रह करेगा कि ऐसे देश के साथ संबंध तोड़ दिए जाएं, जहां से आतंकवाद पैदा होता है।
 
पुलवामा आतंकी हमले के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

मैच के संबंध में बढ़तीं अटकलबाजियों को खत्म करने के लिए हुई बैठक में सीओए ने इस मामले पर बातचीत की लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया है और विश्व संस्था को ई-मेल भेजने की योजना में इसका जिक्र नहीं किया जाएगा।
 
सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि 16 जून तक की तारीख अभी बहुत दूर है। हम बाद में इस पर सरकार की सलाह के बाद फैसला करेंगे। यह पूछने पर कि इस मुद्दे पर खिलाड़ियों से सलाह ली गई है? तो राय ने नहीं में जवाब दिया।

राय ने कहा कि आईसीसी को ई-मेल में हमने इस आंतकी हमले के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त कर दी हैं। हम उन्हें खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा के बारे में बताएंगे कि इसकी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
 
उन्होंने संकेत दिया कि इस मामले को दुबई में होने वाली बोर्ड की तिमाही बैठक में उठाया जाएगा। दूसरा, हमें ऐसे देश से संबंध तोड़ देने चाहिए, जहां से आतंकवाद पैदा होता है। हम उचित मंच पर अपनी चिंता जताएंगे।

आईसीसी की बैठक 26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होगी। उस रिपोर्ट के बारे में पूछने पर कि ई-मेल के ड्राफ्ट में पाकिस्तान केा विश्व कप से बाहर किए जाने की बात की जाएगी, तो राय ने कहा कि मैं इसके बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता।
 
राय ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हम सरकार से जो भी सलाह-मशविरा करेंगे, वो बाद में करेंगे। कृपया इस बात को समझिए कि हमारे पास अभी 3 महीने का समय है। सरकार जो कुछ कहेगी, हम उसका पालन करेंगे। हम काल्पनिक परिस्थितियों पर टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि हम अभी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं। यह पहले से निश्चित है कि सीओए इस संबंध में कोई फैसला नहीं करेगा, क्योंकि आईसीसी नियमों के अनुसार पाकिस्तान को प्रतिबंधित नहीं कर सकता।
 
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर हम विश्व कप से पाकिस्तान को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव पारित करने की कोशिश करें तो हम शक्ति परीक्षण में कभी भी जीत नहीं सकते। हमारे पास अभी आईसीसी में इतने मत नहीं हैं बल्कि आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर के पास अपनी व्यक्तिगत क्षमता में इस समय बीसीसीआई से ज्यादा मत हैं।
 
यह भी दीगर है कि बीसीसीआई अधिकारी इसलिए भी चिंतित हैं कि इस कदम से उन्हें 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार भी गंवाने पड़ सकते हैं।

सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली जैसे भारतीय क्रिकेटरों ने इस मैच के बहिष्कार की मांग की थी।

वहीं महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर की राय इनसे अलग हैं जिन्होंने कहा कि भारत को मैच का बहिष्कार करके पाकिस्तान को अंक नहीं देने चाहिए। उन्होंने हालांकि द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध जारी नहीं रखने की नीति पर कायम रहने की वकालत की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले वनडे में एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लिश महिला टीम ने घुटने टेके