इस भारतीय खिलाड़ी की बेटी थी अस्पताल में भर्ती, किया न्यूजीलैंड को पस्त

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (13:06 IST)
भारत के स्विंग गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कोलकाता टेस्ट में स्विंग गेंदबाज़ी से सभी को बहुत प्रभावित किया। मैच में कुल छह विकेट लेकर शमी ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन मैच के दौरान बहुत कम लोग यह बात जानते थे कि शमी की 14 माह की बेटी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी। 
 
टेस्ट मैच के बाद पता चला कि शमी अपनी बेटी के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद कोलकाता टेस्ट में खेले और बेहतर प्रदर्शन किया। 
 
दरअसल शमी की बेटी आयरा को काफी तेज बुखार आया और सांस लेने में भी तकलीफ के बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। शमी रोज का खेल खत्म होने के बाद बच्ची से मिलने अस्पताल जाते थे और फिर वापस अपनी टीम का साथ देने के लिए मैदान पर होते थे।
 
शमी ने न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी विकेट लिया और भारत को जीत दिलाई। जब वे जीत के बाद ड्रेसिंग रुम पहुंचे तो उन्हें पता चला, कि आयरा पूरी तरह से ठीक हो गयी है और उसे अस्पताल से छुट्‍टी भी मिल गई है। 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख