2011 वनडे विश्वकप में नहीं थे रोहित, गुस्से में किया था मैच ना देखने का फैसला, 2023 से पहले खोला दिल

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (15:32 IST)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि भारत में CWC 23 वनडे विश्व कप के दौरान दर्शकों से मिलने वाले जबर्दस्त समर्थन के दम पर उनकी टीम खिताब जीतेगी। ODI World Cup

भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था।रोहित ने कहा ,‘‘ मैने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा। हम 2011 में जीते थे लेकिन मैं उस टीम में नहीं था। यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है।’’

अमेरिका में रोहित के हवाले से आईसीसी ने कहा ,‘‘यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे।’’टूर्नामेंट भारत के दस शहरों में पांच अक्टूबर से खेला जायेगा।रोहित ने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि हम मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा। यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है। भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी। हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है।लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है।’’विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा ,‘‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला। सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाये। फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए।’’

उन्होंने कहा ,‘‘2011 हम सभी के लिये यादगार विश्व कप रहा। मैने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी। दो तरह के भाव थे। एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा। दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी।’’

रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाये। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2015 और 2019 विश्व कप खेला। यह शानदार अनुभव था।हम सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन फाइनल नहीं खेल सके। अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप में हर दिन नया है और नयी शुरूआत करनी है।यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा।’’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगला लेख