Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण सपने जैसा लगा : विराट कोहली

हमें फॉलो करें इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण सपने जैसा लगा : विराट कोहली
, शनिवार, 16 नवंबर 2019 (18:29 IST)
इंदौर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम की बांग्लादेश पर 3 दिनों में मिली पारी की शानदार जीत के लिए अपने खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए अपने गेंदबाजी संयोजन को सपने जैसा बताया है। 
 
विराट ने भारत को पहले टेस्ट के तीसरे दिन होल्कर स्टेडियम में शनिवार को मिली पारी और 130 रन की जीत के बाद कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसे प्रदर्शन और जीत के लिए वह क्या कहें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने बल्ले से बहुत पेशेवर खेल दिखाया और 5 बल्लेबाजों के साथ उतरने पर भी एक ही बल्लेबाज ने पूरी जिम्मेदारी दिखा दी, यह ऐसा प्रदर्शन है जिसकी वह विदेशी दौरों में उम्मीद करते हैं। 
webdunia
कप्तान ने कहा, हमारे सभी खिलाड़ियों ने कमाल किया, हमारे तेज गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ऐसा लगा कि कोई भी पिच इनके लिए अच्छी है। जसप्रीत बुमराह यहां नहीं है, लेकिन किसी भी कप्तान के लिए यह किसी सपने जैसा गेंदबाजी संयोजन है। किसी भी टीम में मजबूत गेंदबाज होना सबसे जरूरी होता है। हमारे रिकॉर्ड यह साबित करते हैं और ये रिकॉर्डबुक में दर्ज होंगे, जिसे ध्यान में रखकर हमने नहीं खेला था। 
 
31 वर्षीय विराट की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरा मैच पारी से जीता है। उन्होंने कहा, हम अपने मनोबल और मानकों को आने वाले खिलाड़ियों के लिए इसी तरह बरकरार रखना चाहते हैं। हम भारतीय क्रिकेट के स्तर को इसलिए आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमारी मानसिकता सामान्य है। हम स्कोर पर ध्यान नहीं देते। मैं जानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट में मुझे बड़ी शतकीय पारियां खेलने में कितना समय लगा था। 
 
भारतीय स्टार बल्लेबाज ने गुलाबी गेंद से कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट को लेकर कहा, मैंने युवा खिलाड़ी के तौर पर जो गलतियां की थीं मैं वह अपने खिलाड़ियों को दोहराने देना नहीं चाहता। हम अब गुलाबी गेंद से खेलने जा रहे हैं और यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

खासकर बल्लेबाजों को पुरानी गेंद से परेशानी होगी क्योंकि वह अधिक स्विंग नहीं करेगी, ऐसे में गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है। लेकिन हम भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से खेलने जा रहे हैं और मुझे यकीन है कि हमारे समर्थकों से हमारा मनोबल बढ़ेगा। 
 
भारत को ईडन गार्डन में 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट खेलना है जो डे-नाइट प्रारूप में होगा। भारत और बांग्लादेश दोनों ही पहली बार टेस्ट प्रारूप को गुलाबी गेंद से खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में अपना टेस्ट पर्दापण भारत के खिलाफ किया था और उस समय भारत के कप्तान सौरव गांगुली थे जो इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और ईडन गार्डन उनका घरेलू मैदान है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय शॉटगन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में होंगी बाजवा और मेराज पर खास नजर