भारतीय महिलाओं की जीत की हैट्रिक

Webdunia
गुरुवार, 11 मई 2017 (20:10 IST)
पोचेफस्ट्रूम। भारतीय महिला टीम ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए जिम्बाब्वे को गुरुवार को 189 गेंद शेष रहते नौ विकेट से रौंदकर चार देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली।
         
भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 38.4 ओवर में 93 रन पर ढेर कर दिया। पेलेगिया मुजारी ने 13, प्रीसियस मरोंगे ने 17 और जोसेफीन एनकोमो ने नाबाद 17 रन बनाए। जिम्बाब्वे की टीम अपने पांच विकेट 30 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। राजेश्वरी गायकवाड ने 25 रन पर तीन विकेट और दीप्ति शर्मा में 14 रन पर दो विकेट लिए। शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।
           
भारत ने वेदा कृष्णमूर्ति (0) का विकेट पहले ही ओवर में गंवाने के बाद हरमनप्रीत के नाबाद 38 और मोना मेशराम के नाबाद 46 रन की बदौलत 18.3 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हरमनप्रीत ने 55 गेंदों में पांच चौके और मोना ने 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। 
           
राजेश्वरी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। भारत के तीन मैचों से अब 14 अंक हो गए हैं और उसने फाइनल में अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। भारत का अगला मुकाबला 15 मई को आयरलैंड से होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख