मिताली बोलीं, भारत का पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना

Webdunia
बुधवार, 21 जून 2017 (22:39 IST)
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि शनिवार से शुरू होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप में उनका पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा। मिताली हालांकि हाल में दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट में टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इस बार विश्व कप में बेहतर परिणाम हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।

भारत का चार साल पहले अभियान अच्छा नहीं रहा था और उसे सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। मई में 100वीं बार वनडे में भारत की अगुवाई करने वाली मिताली हालांकि हाल में दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट में टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इस बार विश्व कप में बेहतर परिणाम हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।

उन्होंने कहा, चार देशों का टूर्नामेंट आत्मविश्वास हासिल करने और टीम संयोजन तैयार करने की दृष्टि से अच्छा रहा लेकिन हम पिछले प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रह सकते। मिताली ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना होगा लेकिन इसके लिए आपको पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और लय बनाकर रखनी होगी।   

मिताली ने चार देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में अपना लगातार छठा अर्धशतक जमाया। भारत ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया था। उस टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने पहले विकेट के लिए 320 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

उन्होंने कहा, वहां (दक्षिण अफ्रीका) की परिस्थितियां इंग्लैंड से पूरी तरह से भिन्न थीं। हमने काफी आत्मविश्वास हासिल किया, लेकिन विश्वकप में हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

कोहली के आउट होने के बाद MCG में उनका मजाक उड़ाया गया, प्रशंसकों से भिड़े

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

IND vs AUS : जायसवाल के रन आउट होने के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी

गावस्कर ने कहा, कोहली को हल्के में नहीं छोड़ा गया; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सजा को कम बताया

सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे रोहित या बड़े फैसले का करेंगे इंतजार?

अगला लेख