Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला टी20 क्रिकेट में भारत का दूसरा न्यूनतम स्कोर, अंतिम मैच में मिली करारी हार

हमें फॉलो करें महिला टी20 क्रिकेट में भारत का दूसरा न्यूनतम स्कोर, अंतिम मैच में मिली करारी हार
, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (23:20 IST)
सूरत। सलामी बल्लेबाज लीजेले ली और कप्तान सुने लूस की शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को छठे और आखिरी मैच में टी20 क्रिकेट के उसके दूसरे न्यूनतम स्कोर 70 रन पर समेटकर 105 रन से हरा दिया। हालांकि भारतीय महिला टीम ने 6 मैचों की यह श्रृंखला भारत ने 3-1 से जीती।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 17.3 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई, जो टी20 क्रिकेट में उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। 
webdunia
रनों के अंतर से हिसाब से यह किसी भी टीम की भारत के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत रही। दक्षिण अफ्रीका के लिये ली ने 47 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए जबकि लूस ने 56 गेंद में सात चौकों की मदद से 62 रन बनाए।
 
भारत के लिए सिर्फ वेदा कृष्णामूर्ति (26) और अरुंधति रेड्डी (22) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। अपना 100वां टी20 मैच खेल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर एक रन ही बना सकी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pro Kabaddi League में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस को हराया