Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी भारतीय महिला टीम

हमें फॉलो करें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी भारतीय महिला टीम
, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (19:35 IST)
गुवाहाटी। अपने बल्लेबाजों के खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी।
 
वनडे श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारतीय महिलाओं ने लय खो दी और इंग्लैंड ने टी-20 श्रृंखला में 2-0 से बढत बना ली। भारत को पहले मैच में 41 रन से और दूसरे मैच में 5 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी, जो टी-20 क्रिकेट में उसकी लगातार 6ठी हार थी।
 
भारतीय टीम 50 ओवरों के प्रारूप में अच्छा खेल रही है लेकिन टी-20 में उसे अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा जबकि विश्व कप अगले साल ही होना है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी उसे टी-20 श्रृंखला में 3-0 से हराया था।
 
दोनों मैचों में भारतीय टीम 120 रन से अधिक नहीं बना सकी। नियमित टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी चोट से उबर नहीं सकी हैं और कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना 2 मैचों में 2 और 12 रन ही बना सकी। मध्यक्रम में मिताली राज (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकी।
 
मंधाना ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गए। अगर हमने इतने रन और बनाए होते तो कहानी कुछ और होती।
 
टीमें : भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जंजाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हरलीन दयोल।
 
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, सोफिया डंकले ब्राउन, फ्रेया डेविस, जॉर्जिया एल्विस, एमी एलेन जोंस, लौरा मार्श, नताली स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, लिनसे स्मिथ, लौरेन विनफील्ड, डेनिएले व्याट, एलेक्स हार्टले।
 
मैच का समय : सुबह 11 बजे से। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए स्मिथ, वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं