इंदौर टेस्ट का परिणाम चौथे दिन निकलने की संभावना : सुशील दोशी

Webdunia
शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (18:32 IST)
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार से शुरू हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच का परिणाम चौथे दिन ही निकल आने की संभावना है। यह बात विश्व विख्यात हिन्दी कॉमेंटेटर सुशील दोशी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कही। 
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 'मीडिया बॉक्स' में मौजूद सुशील दोशी से जब 'वेबदुनिया' प्रतिनिधि ने पहली प्रतिक्रिया जाननी चाही, तब उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि पहले दिन दोपहर से ही विकेट स्पिन लेने लग गया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ ही साथ अजिंक्य रहाणे भी स्पिन खेलने में माहिर हैं। अन्य बल्लेबाजों को भी स्पिनरों का सामना करने में कठिनाई नहीं आनी चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विकेट के चरित्र खेल के पहले ही दिन उजागर हो गया है, उसे देखकर मैं सोचता हूं कि इस मैच के चौथे दिन चायकाल के समय तक मैच का परिणाम निकल आना चाहिए। उन्होंने विराट और रहाणे की बल्लेबाजी पर कहा कि दोनों ने पहले गेंद पर आंखें जमाईं और फिर कमजोर गेंदों को नसीहत दी। कुल मिलाकर पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। 
 
'पद्मश्री' से सम्मानित इंदौर के सुशील दोशी 45 सालों से ज्यादा वक्त से हिन्दी कॉमेंटरी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि शहर में पहली बार टेस्ट मैच होने जा रहा है, यह हर इंदौरवासी के लिए गर्व की बात है। विकेट भी अच्छा है और मुझे लगता है कि इसका परिणाम चौथे दिन आ जाना चाहिए। 
 
सुशील दोशी के अलावा ख्यात कमेंटेटर और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी होलकर स्टेडियम में मैच से पूर्व अपनी पिच रिपोर्ट दी। उन्होंने पिच देखने के बाद कहा कि यह स्पिन विकेट है और पहले दिन यहां खूब रन बनेंगे, लेकिन बाद के दिनों में यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ेगा। 
 
तीसरे और अं‍तिम टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मुरली विजय (10), गौतम गंभीर (29) और चेतेश्वर पुजारा (41) के विकेट खोने के बाद विराट ने अजिंक्य रहाणे को लेकर मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 267 रन तक पहुंचाया। टेस्ट मैच में 13वां शतक लगाने वाले कोहली 103 और रहाणे 79 रनों पर नाबाद हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख