इंदौर टेस्ट में कीर्तिमानों की झड़ी

Webdunia
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (12:24 IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। यह इंदौर में खेले जाना वाला पहला टेस्ट मैच है और यहां पर रनों की बरसात हो रही है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही यहां कई कीर्तिमान बन गए हैं। 
 
* भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर 211 रन बनाया। 
 
* बतौर कप्तान वे दो दोहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने। इसके पहले मंसूर अली खान पटोदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने एक-एक दोहरा शतक बनाया था। 
 
* अजिंक्य रहाणे ने भी अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 188 रन यही बनाया। 
* अजिंक्य रहाणे के 188 रन किसी भी भारतीय द्वारा पांचवे क्रम पर खेलते हुए बनाया गया चौथा सर्वाधिक स्कोर है। उनसे ज्यादा रन वीवीएस लक्ष्मण (200 रन) और अज़हरुद्दीन (199 रन और 192 रन) के नाम है। 
 
* विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 365 रनों की भागीदारी की। भारतीय टेस्ट इतिहास में यह किसी भी विकेट के लिए यह पांचवीं श्रेष्ठ साझेदारी है। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए यह दूसरी श्रेष्ठ साझेदारी। 
 
* न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने इस टेस्ट में पहली पारी में 5 विकेट खोकर 557 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। अन्य दो स्कोर हैं 583/7 और 566/8। 
 
* टेस्ट मैच में यह दूसरा अवसर है जब भारत के चौथे और पांचवे क्रम के बल्लेबाजों ने 150 रनों से ज्यादा की पारी खेली। इसके पहले 2003-04 में सचिन तेंदुलकर (241 रन) और वीवीएस लक्ष्मण (178) रन सिडनी में बनाए थे।  
 
* होलकर स्टेडियम उन चुनिंदा स्टेडियम में शामिल हो गया है जहां पर टेस्ट और वन डे दोनों मैचों में दोहरे शतक बने हैं। विराट ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 211 रन बनाएं वही वीरेन्द्र सहवाग ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 219 रनों की पारी खेली थी। 
 
* एमपीसीए के क्यूरेटर समं‍दरसिंह चौहान द्वारा बनाई गई पिचों पर अक्सर रनों का सैलाब बहता है। उनके नाम पर एक अनोखी उपलब्धि दर्ज हो गई है। उनकी बनाई गई पिचों पर तीसरी बार दोहरा शतक बना है। एकदिवसीय का पहला दोहरा शतक ग्वालियर में बना था जब सचिन ने 2010 में 200 रन बनाए। फिर सहवाग ने इंदौर में 2011 में 219 रनों की पारी खेली। समंदर के ही बनाए गए पिच पर अब विराट ने 211 रन बना डाले। 
 
* इंदौर टेस्ट में एक अनोखी बात यह भी हुई कि मैच में पहली गेंद फेंकने के बाद ही गेंद बदल दी गई क्योंकि गेंद की सिलाई उधड़ गई थी। इसके पहले शायद ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ हो। 
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

अगला लेख