IndvsEng 2nd Test : अश्विन के पंजे से इंग्लैंड 134 पर ढेर, भारत को 195 रन की बढ़त

Webdunia
रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (16:10 IST)
चेन्नई। करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को 134 रन पर ढेर कर पहली पारी में 195 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे।

भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 54 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर इंग्लैंड को 134 रन पर आउट करके 195 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह से भारत की कुल बढ़त 249 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। स्टंप उखड़ने के समय रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा सात रन पर खेल रहे थे।
 
भारत ने सुबह 6 विकेट पर 300 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और उसकी पहली पारी 329 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने लंच तक अपने चार विकेट मात्र 39 रन पर खो दिए थे और चायकाल तक उसका स्कोर 8 विकेट पर 106 रन था। इंग्लैंड की पहली पारी चायकाल के बाद 131 रन पर सिमटी। अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बोल्ड कर अपना 5वां विकेट लिया और इंग्लैंड की पारी समाप्त की। अश्विन ने 23.5 ओवर में 43 रन पर 5 विकेट लिए। अश्विन ने अपने करियर में 29वीं बार पारी में 5 विकेट लिए।
 
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 5 ओवर में 22 रन पर 2 विकेट, पदार्पण टेस्ट खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 20 ओवर में 40 रन पर 2 विकेट और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 6 ओवर में 16 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।

इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बेन फोक्स ने 107 गेंदों में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए।तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर रोरी बर्न्स को पहले ही ओवर में पगबाधा कर दिया। बर्न्स का खाता नहीं खुला। ओपनर डोमिनिक सिब्ले को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

सिब्ले ने 16 रन बनाए। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पदार्पण टेस्ट खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में अश्विन को आसान कैच दे बैठे।

डेनियल लॉरेंस लंच से पहले की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने अश्विन की गेंद पर फॉरवर्ड शार्ट लेग पर शुभमन गिल को कैच थमा दिया। रूट ने 6 और लॉरेंस ने 9 रन बनाए। लंच के समय बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर थे।
 
लंच के बाद अश्विन ने स्टोक्स को बोल्ड किया। स्टोक्स ने 18 रन बनाए। सिराज ने ओली पोप को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों अपने ओवर की पहली गेंद पर कैच करा दिया। पोप ने 22 रन बनाए। मोईन अली 6 रन बनाकर पटेल का और ओली स्टोन एक रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। चायकाल के बाद जैक लीच को इशांत ने और ब्रॉड को अश्विन ने आउट किया। फोक्स 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
इससे पहले भारत ने सुबह 6  विकेट पर 300 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 29 रन का इजाफा करने के बाद उसके शेष 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 33 रन और पदार्पण टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने 5 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। भारत को दिन के दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया जब ऑफ स्पिनर मोईन अली ने पटेल को विकेटकीपर के हाथों स्टंप करा दिया। पटेल अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और 5 रन पर आउट हो गए।
 
भारत का 7वां विकेट 301 के स्कोर पर गिरा। पंत ने इशांत शर्मा के साथ 8वें विकेट के लिए 24 रन जोड़े। पंत ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी थी। पंत ने अपना छठा अर्द्धशतक पूरा किया। मोईन ने इशांत को रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराया। इशांत का खाता नहीं खुला। तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने एक ओवर में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के विकेट लेकर भारतीय पारी 329 रन पर समेट दी।
 
कुलदीप का खाता नहीं खुला जबकि सिराज ने 4 रन बनाए। पंत 77 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के सुबह बने 29 रनों में से 25 रन अकेले पंत के बल्ले से निकले। इंग्लैंड की तरफ से मोईन ने 128 रन पर 4 विकेट, स्टोन ने 47 रन पर 3 विकेट, जैक लीच ने 78 रन पर दो विकेट और जो रुट ने 23 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख