Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रॉस टेलर ने रचा इतिहास, बने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

हमें फॉलो करें रॉस टेलर ने रचा इतिहास, बने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
, शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (08:09 IST)
वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया। वे अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसी के साथ टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
 
35 वर्षीय टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पहले टेस्ट के बाद लगा था कि वे फिर कभी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि टेलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 15 और 4 बनाए थे। इसी तरह दूसरे मुकाबले में 17 और 8 रन ही बना पाए थे। टेलर ने कुछ दिनों पहले कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद मुझे लगा कि मैं अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मैं बहुत खुशनसीब था, क्योंकि 2005 में टी-20 क्रिकेट आया और 2006 में मैंने पदार्पण किया।
 
टेलर ने 99 टेस्ट मैचों में 46.28 के औसत से 7,174 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8,570 रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 मैचों में 7 अर्द्धशतकों की मदद से 1,909 रन बनाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNZ : पहले टेस्ट में भारत की खराब शुरुआत, मात्र 100 रन पर गिरे 5 विकेट