चोटिल ऋतुराज की जगह मयंक हुए टीम इंडिया में शामिल, लंका के खिलाफ कर सकते हैं ओपनिंग

Webdunia
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (15:06 IST)
मुंबई: कलाई की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच से चूकने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज के शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मयंक अग्रवाल को शेष दो टी-20 मैचों के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

ऋतुराज ने गुरुवार को लखनऊ में पहले टी-20 मैच से पहले अपनी दाहिनी कलाई के जोड़ में दर्द की शिकायत की थी और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी चोट की जांच की थी। भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, “ एक एमआरआई स्कैन के बाद विशेषज्ञ से सलाह ली गई थी। रुतुराज अब अपनी चोट के आगे के इलाज के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक 31 वर्षीय मयंक को तुरंत धर्मशाला पहुंचना पड़ा, क्योंकि वह शॉर्ट नोटिस पर टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध हुए। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट खिलाड़ी इस समय चंडीगढ़ में क्वारंटीन हैं और अग्रवाल उनमें से एक हैं। एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, “ मयंक को धर्मशाला भेजना मुश्किल नहीं था, क्योंकि यह आसानी से बबल-टू-बबल ट्रांसफर हो सकते थे। वह चंडीगढ़ में थे और उन्हें तुरंत यहां से रवाना कर दिया गया। ”

उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के बाद रुतुराज मौजूदा सीरीज में टीम से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार और दीपक दोनों को कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच के दौरान चोट लगी थी और शुरुआत में चुने जाने के बाद वह चोटों के कारण टीम में जगह नहीं बना सके। चयनकर्ताओं ने हालांकि उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को नहीं चुना, क्योंकि प्लेइंग इलेवन (एकादश) को चुनने के लिए 16 अन्य खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन रुतुराज के चोटिल होने के बाद चयनकर्ता और टीम प्रबंधन कोई चांस नहीं लेना चाहते थे, इसलिए मयंक को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

ALSO READ: जिस श्रीलंकाई गेंदबाज को लेकर भड़के थे तमिल क्रिकेट फैंस, वह चोट के कारण हुआ टी-20 सीरीज से बाहर

अश्विन भी हुए फिट

इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें उनकी फिटनेस को लेकर एक चेतावनी के साथ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, ठीक होने की कगार पर हैं और उनके श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है, जो तीन मार्च से मोहाली में शुरू होगा। चयनकर्ताओं ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा करते हुए कहा था कि अश्विन का चयन ‘फिटनेस मंजूरी के अधीन’ है।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ओर तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), अावेश खान, मयंक अग्रवाल।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

IPL 2025 Mega Auction में इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजरें

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

अगला लेख