मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली के लौटने से आरसीबी मजबूत

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (14:50 IST)
बेंगलुरु। चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मजबूत हुई है।
 
कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी थी। वे तभी से मैदान से दूर हैं। उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने फिट घोषित कर दिया है जिससे आरसीबी का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो अब तक 3 में से 2 मैच हार चुकी है।
 
कोहली ने 11 अप्रैल को जिम अभ्यास के बाद इंस्टाग्राम पर डाले वीडियो में वापसी के संकेत भी दिए थे। उन्होंने बुधवार को टीम के नेट सत्र के दौरान फील्डिंग का अभ्यास किया। पिछले साल कोहली ने 16 मैचों में 4 शतक समेत 973 रन बनाए थे। उनकी टीम फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। फिलहाल 10वें सत्र की अंक तालिका में बेंगलुरु 6ठे स्थान पर है।
 
कोहली की गैरमौजूदगी में एबी डिविलियर्स ने 46 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए जिससे टीम 4 विकेट पर 148 रन बनाने में कामयाब रही। डिविलियर्स को हालांकि दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और उनकी टीम पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से 8 विकेट से हार गई। 
 
क्रिस गेल का खराब फॉर्म आरसीबी की चिंता का सबब बना हुआ है। वेस्टइंडीज का यह दमदार बल्लेबाज बड़े स्कोर नहीं बना सका और पिछली 10 पारियों में 1 अर्द्धशतक भी नहीं जड़ा। पंजाब के खिलाफ टीम से बाहर किए गए गेल वापसी कर सकते हैं। आरसीबी के लोकेश राहुल भी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हैं जबकि सरफराज खान टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच के दौरान घायल हो गए थे।
 
केदार जाधव ने दिल्ली के खिलाफ 37 गेंदों में 69 रन बनाए। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में 31 रन बनाए थे। गेंदबाजों में बिली स्टानलेक और युजवेंद्र चहल ने विकेट लिए। दूसरी ओर मुंबई 2 जीत और 1 हार के बाद तीसरे स्थान पर है। उसने बुधवार को सनराजइर्स को 4 विकेट से हराया। सनराइजर्स को 8 विकेट पर 158 रन पर रोकने के बाद 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
नीतीश राणा ने 3 मैचों में 34, 50 और 45 रन बनाए। शीर्षक्रम पर पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। हार्दिक पंड्या ने पहले 2 मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया जबकि उनके भाई कृणाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। कीरोन पोलार्ड के खराब फॉर्म को देखते हुए मुंबई इस मैच में असेला गुणरत्ने को उतार सकती है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में श्रीलंका के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख