सुपरजॉइंट के विजय अभियान पर रोक लगाने उतरेगा सनराइजर्स

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2017 (14:30 IST)
हैदराबाद। पिछले मैच में हार के बाद अब बेहद सतर्क सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल-10 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कवायद में शनिवार को यहां राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिए उतरेगा। पुणे के अभी 11 मैचों में 14 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसने पिछले 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है। 
 
दूसरी तरफ सनराइजर्स 11 मैचों में 13 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। पुणे ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को ईडन गार्डंस पर हराया था, जहां युवा सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 93 रनों की खास पारी खेली थी। सनराइजर्स को हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसकी आगे की राह अब मुश्किल होती जा रही है।
 
सनराइजर्स के लिए हालांकि पुणे पर जीत दर्ज करना आसान नहीं है जिसके खिलाड़ी सही समय पर फॉर्म में लौटे हैं। त्रिपाठी शुरू से अच्छी पारियां खेल रहे हैं और वे सनराइजर्स के खिलाफ फिर से धमाकेदार पारी खेलने की कोशिश करेंगे। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी गुजरात लॉयंस के खिलाफ अपना पहला टी-20 शतक जड़ा था। 
 
अब पुणे के गेंदबाज भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं। जयदेव उनादकट ने केकेआर के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वॉशिंगटन सुंदर ने भी उस मैच में 2 विकेट लिए थे। पुणे के गेंदबाजों को हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसके कप्तान डेविड वॉर्नर बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब तक 61.12 की औसत से 489 रन बना चुके हैं। 
 
इससे पहले इस मैदान पर 59 गेंदों पर 126 रन बनाने वाले वॉर्नर ने कहा कि हम इस मैदान को अपना किला बनाना चाहते हैं। प्रत्येक टीम अपनी घरेलू पिच पर अधिक से अधिक मैच जीतना चाहती है। वॉर्नर के अलावा सनराइजर्स के अन्य बल्लेबाज शिखर धवन, केन विलियम्सन, मोएजेस हेनरिक्स आदि भी अच्छी फॉर्म में हैं। डेयरडेविल्स के खिलाफ युवराज सिंह ने 70 रनों की शानदार पारी खेली थी हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 
 
सनराइजर्स को उनके अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के लिए जाना जाता है। अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार, अफगानिस्तान की स्पिन सनसनी राशिद खान, अनुभवी आशीष नेहरा, युवा सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज के रूप में उसके पास मजबूत आक्रमण है।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह में से।
 
राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, अशोक डिंडा, मयंक अग्रवाल, फाफ डु प्लेसिस, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चाहर, राहुल चाहर, डैन क्रिस्टियन, लोकी फर्गुसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वॉशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जम्पा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी, शरदुल ठाकुर में से। 
 
मैच 4 बजे से शुरू होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख