IPL-10 : अक्षर पटेल ने KXIP के प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2017 (00:21 IST)
बेंगलुरु। अक्षर पटेल के हरफनमौला प्रदर्शन और संदीप शर्मा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने आज आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 19 रन से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की धीमी पिच पर सात विकेट पर 138 रन बनाए, जिसमें पटेल ने 17 गेंद में नाबाद 38 रन का योगदान दिया। जवाब में पूरे टूर्नामेंट में फ्लाप रही बेंगलुरु 19वें ओवर में ही 119 रन पर आउट हो गई । पटेल ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
दुनिया के तीन सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और विराट कोहली फिर कोई कमाल नहीं कर सके।चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यह सबसे कम स्कोर बनाकर किसी टीम को मिली जीत है। इसके साथ ही आईपीएल के दस सत्रों में पहली बार आरसीबी ने पूरे दस विकेट गंवाए हैं।
 
पंजाब के लिए नई गेंद संभालने वाले संदीप ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसने शीषर्क्रम को तहस नहस करके आरसीबी को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। मोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल को भी दो-दो विकेट मिले। पंजाब के अब 10 मैचों में 10 अंक है जबकि 12 मैचों में नौवां हारने वाली आरसीबी पांच अंक लेकर सबसे नीचे है। लगातार हार से बेजार आरसीबी का मनोबल आज भी पूरी तरह टूटा हुआ था।
 
संदीप ने गेल (0), कोहली (6) और डीविलियर्स (10) को सस्ते में पैवेलियन भेजकर उसे दबाव में ला दिया। वह आईपीएल के इतिहास में पहले गेंदबाज है, जिसने इस खतरनाक तिकड़ी को एक मैच में आउट किया। गेल ने प्वाइंट पर कैच थमाया जबकि कोहली बोल्ड हुए। वहीं डिविलियर्स ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा को कैच दिया। 
 
केदार जाधव (6) ने आते ही चौका लगाया लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर शॉर्ट कवर में अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठे। पटेल ने वाटसन (3) को विकेट के पीछे लपकवाया। मनदीप (46) को विरोधी कप्तान मैक्सवेल ने पैवेलियन भेजा। इससे पहले पटेल ने बल्ले से जौहर दिखाते हुए अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए और शेन वॉटसन के फेंके 20वें ओवर में 19 रन लिए। इससे पंजाब की टीम 140 रन के पास पहुंची, जो 19वें ओवर में असंभव लग रहा था।
 
चिन्नास्वामी स्टेडियम की धीमी पिच पर अक्षर को छोड़कर पंजाब का कोई बल्लेबाज सहज नहीं दिखा। मनन वोहरा ने 28 गेंद में 25 रन बनाए। भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिधिमान साहा ने 25 गेंद में 21 रन बनाए। वह पूरे आईपीएल में खराब फार्म में नजर आए और यहां भी टेस्ट की तरह पारी खेली।
 
आरसीबी को पहले ओवर में अनिकेत चौधरी ने सफलता दिलाई जब हाशिम अमला (1) उनकी गेंद पर केदार जाधव को विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। चौधरी ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। मार्टिन गुप्टिल (9) को श्रीनाथ अराविंद ने पैवेलियन भेजा, जिनका कैच स्वीपर कवर पर पवन नेगी ने लपका।
 
शॉन मार्श (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। नेगी को हुक शॉट खेलने के प्रयास में वह लांग ऑफ पर मनदीप सिंह को कैच दे बैठे। वोहरा ने नेगी को छक्का लगाया लेकिन यही शाट युजवेंद्र चहल को खेलने के प्रयास में वह लांग आन पर एबी डिविलियर्स को कैच देकर लौटे । चहल ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए।
 
कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (6) थर्डमैन पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रन आउट हो गए। इस समय पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन था। इसके बाद पटेल ने साहा के साथ 34 रन जोड़े। पंजाब की पारी में कुल 11 चौके और तीन छक्के लगे। (भाषा)
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख