केकेआर का कप्तान कौन : उथप्पा या कार्तिक?

Webdunia
गुरुवार, 1 मार्च 2018 (20:49 IST)
मुंबई। आईपीएल टीम कोलकाता नाईटराइडर्स (केकेआर) का कप्तान बनने होड़ में विस्फोटक बल्लेबाज रोबिन उथप्पा और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। केकेआर ने आईपीएल के 11वें सत्र के लिए अपने सबसे सफल खिलाड़ी और कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया था।


टीम को नए कप्तान की तलाश है। केकेआर अपने नए कप्तान की घोषणा 4 मार्च को स्टार स्पोर्ट्स पर करेगा। पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल के पहले संस्करण में केकेआर के आइकॉन खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली का मानना है कि विस्फोटक बल्लेबाज उथप्पा केकेआर के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

गांगुली ने कहा, 'केकेआर के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह नए कप्तान पर उसी तरह भरोसा करे जैसा उसने गंभीर पर किया था। मौजूदा टीम में मुझे उथप्पा कप्तान बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दिखाई देते हैं। टीम में दिनेश कार्तिक और क्रिस लिन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं लेकिन उथप्पा टीम के साथ पिछले चार साल से जुड़े हुए हैं और उनके पास दूसरी टीमों को समझने का प्रयाप्त अनुभव है।

एक आक्रामक बल्लेबाज होने के नाते वह टीम का बखूबी नेतृत्व कर सकते हैं।' आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स पैनल के विशेषज्ञ डीन जोंस की पसंद कार्तिक हैं और उनका मानना है कि कार्तिक की कीपिंग और बल्लेबाजी ताकत उन्हें कप्तान का प्रबल दावेदार बनाती है।

दूसरी तरफ पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा की नजर में उथप्पा कप्तानी संभालने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। चोपड़ा ने कहा कि रोबिन के पास इस फॉर्मेट में मैच जिताने वाली पारियां खेलने की काबिलियत है और साथ ही वह लम्बे समय से कोलकाता के लिए खेल रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख