आईपीएल शुरू होने से पहले मैच फंड जारी करेगा बीसीसीआई

Webdunia
गुरुवार, 30 मार्च 2017 (16:25 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल भुगतान व्यवस्था में बदलाव करते हुए प्रशासकों की समिति ने राज्य संघों को उनके पहले मैच से पूर्व मैच फंड जारी करने पर सहमति जताई।
 
हर राज्य संघ को आईपीएल के हर मैच की मेजबानी के लिए 60 लाख रुपए मिलते हैं। इसमें से 30 लाख रुपए आईपीएल फ्रेंचाइजी मैच से पहले देती है जबकि बीसीसीआई अपने हिस्से की रकम लीग खत्म होने के 2 सप्ताह बाद चुकाता रहा है। सीओए ने 10 राज्य संघों के अधिकारियों से मुलाकात के बाद तय किया कि बीसीसीआई का हिस्सा भी आईपीएल सत्र की शुरुआत से पहले दिया जाएगा।
 
एक प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने बताया कि हमें पूरी रकम हर केंद्र पर पहले मैच से पूर्व ही मिल जाएगी। सीओए ने हमारे सुझाव सुने और कहा कि इस सत्र से पूरी रकम हर राज्य इकाई को उसके पहले मैच से पूर्व दी जाएगी। 10 राज्य संघों (दिल्ली, कर्नाटक, मुंबई, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, उत्तरप्रदेश, हैदराबाद, सौराष्ट्र, मध्यप्रदेश) के प्रतिनिधियों ने सीओए से मुलाकात की थी।
 
बुधवार के फैसले के बाद कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरु को 4 करोड़ 20 लाख रुपए (7 मैचों के लिए प्रति मैच 60 लाख रुपए) मिलेंगे। कानपुर में 2 मैचों की मेजबानी कर रहे यूपीसीए को 1 करोड़ 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस बैठक में विनोद राय और डायना एडुल्जी मौजूद थे जबकि रामचन्द्र गुहा और विक्रम लिमये नहीं थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख