आईपीएल 2018 : आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स में होगी भिड़ंत

Webdunia
शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (13:02 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को यहां आपस में भिड़ेंगे तो दर्शकों को रोमांचक मैच की पूरी सौगात मिलेगी। 2 मैचों में 2-2 अंक हासिल कर आरसीबी इस समय तालिका में 5वें और राजस्थान 6ठे स्थान पर है।
 
 
दोनों ही टीमें क्रमश: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच हार गई थीं। आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी'विलियर्स के शानदार अर्द्धशतक के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी।
 
वहीं राजस्थान ने घरेलू पिच पर हुए वर्षा प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हराकर जीत का खाता खोला। पंजाब के खिलाफ अर्द्धशतक जमाने वाले डी'विलियर्स और 45 रन बनाने वाले क्विंटन डीकॉक अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
 
2 मैचों में अब तक 52 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलकर टीम को प्रेरित करना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले ब्रेंडन मैक्कुलम भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। गेंदबाजी में अब तक असरदार दिखे क्रिस वोक्स बल्लेबाजी में अब तक कारगर साबित नहीं हुए हैं।
 
दूसरी तरफ पिछले मैच में 40 गेंदों पर 45 रन और 22 गेंदों पर 37 रन बनाने वाले क्रमश: राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। रहाणे अब तक 58 और सैमसन 86 रन बना चुके हैं। बिग बैश स्टार डार्सी शॉर्ट भी पिछले प्रदर्शन को भुलाकर बेहतर पारी खेलने पर ध्यान देंगे। वे 2 मैचों में केवल 10 रन ही बना पाए हैं।
 
इस बार आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स हाल तक अपनी बल्लेबाजी के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे लेकिन राजस्थान उनसे एक बड़ी पारी खेलकर सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आने की उम्मीद करेगा। वे 2 मैचों में महज 21 रन ही जोड़ पाए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख