आईपीएल 2018 : पंजाब के खिलाफ भी जीत की लय कायम रखने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

Webdunia
शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (12:24 IST)
मोहाली। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका लक्ष्य जीत की लय कायम रखने का होगा। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है।
 
 
पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई ने दूसरे करीबी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी। ड्वेन ब्रावो और सैम बिलिंग्स का शानदार फॉर्म चेन्नई के लिए वरदान साबित हुआ है। उनके अलावा धोनी, सुरेश रैना, रवीन्द्र जडेजा, फाफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू जैसे मैच विनर टीम में हैं।
 
स्पिन गेंदबाजी में हरभजन सिंह, जडेजा और इमरान ताहिर कमाल कर सकते हैं जिनका साथ देने के लिए तेज गेंदबाज दीपक चहार, वॉटसन और शार्दुल ठाकुर हैं। दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया। पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से मात दी थी। केएल राहुल ने इसमें आईपीएल का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा था।
 
शुक्रवार के मैच में भी राहुल ने 30 गेंदों में 47 रन बनाए लेकिन पंजाब के विकेट जल्दी गिरते गए और टीम 155 रन ही बना सकी। पंजाब की चिंता का सबब युवराज सिंह का खराब फॉर्म है, जो 2 मैचों में 12 और 4 रन ही बना सके। गेंदबाजी में मोहित शर्मा लय में नहीं दिखे। अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।
 
बल्लेबाजी में आरोन फिंच से काफी उम्मीदें हैं, जो पहला मैच नहीं खेल सके और आरसीबी के खिलाफ नाकाम रहे। पंजाब के 17 बरस के स्पिनर मुजीबुर रहमान ने अपनी विविधता से सभी को चौंका दिया और विराट कोहली का अहम विकेट लिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख