यूसुफ पठान अब भी हमारा तुरूप का इक्का : वसीम अकरम

Webdunia
रविवार, 19 अप्रैल 2015 (16:58 IST)
नई दिल्ली। यूसुफ पठान आईपीएल-8 में भले ही अब तक अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हों लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी सलाहकार वसीम अकरम का मानना है कि यह आक्रामक ऑलराउंडर अब भी टीम का ‘तुरूप का इक्का’ है और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे बड़े हिटर में शामिल है।

आईपीएल के पहले 3 सत्रों में शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले यूसुफ को 2011 में केकेआर ने 21 लाख डॉलर में खरीदा था। यह आक्रामक बल्लेबाज तब से टीम का हिस्सा है और उसे 2012 और 2014 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभा चुका है।

बड़ौदा में जन्मा यह ऑलराउंडर आईपीएल-8 में भले ही अब तक अपनी छाप छोड़ने में विफल रहा हो लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने आंद्रे रसेल (66) के साथ 95 रन की साझेदारी के दौरान नाबाद 28 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अकरम का मानना है कि यूसुफ जल्द ही लय में आएंगे और रन बनाएंगे।

अकरम ने कहा कि यूसुफ सिर्फ 32 बरस का है। वह अब भी इस प्रारूप में सबसे बड़े हिटर में शामिल है। वह अपने आत्मविश्वास का लुत्फ उठास रहा है। यूसुफ पठान जैसा खिलाड़ी होना प्रभावी है। वह गेंदबाजी कर सकता है, बल्लेबाजी कर सकता है और क्षेत्ररक्षण भी कर सकता है।

अकरम ऑफ स्पिनर सुनील नारायण के नए एक्शन से भी प्रभावित हैं। पिछले साल चैंपियंस लीग टी-20 के दौरान दूसरा पर सवाल उठाए जाने के बाद इस स्पिनर ने अपने एक्शन में सुधार किया है। वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने भले ही 3 मैचों में अब तक सिर्फ 1 विकेट चटकाया हो लेकिन अकरम ने कहा कि यह दिग्गज गेंदबाज जल्द ही नए एक्शन से सामंजस्य बैठा लेगा।

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मैं सुनील नारायण से काफी प्रभावित हूं। नए एक्शन के बावजूद उसकी गेंदबाजी में पुरानी धार है। बेशक नए एक्शन से सामंजस्य बैठाने में कुछ समय लगता है। मुझे लगता है कि उसे 2 या 3 मैच और खेलने दीजिए और वह बेहतर होता जाएगा। मुझे नहीं लगता है कि इस बदलाव से उसका प्रभावीपन कम हुआ है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ब्रिटिश पासपोर्ट के कारण केकेआर के साथ करार करने में सफल रहे। अकरम ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का उनका यह पूर्व साथी इस टूर्नामेंट में निश्चित तौर पर भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि यह टीम का फैसला है। गौतम गंभीर, कोचिंग स्टाफ और मेरा मानना है कि पिच के हिसाब से खिलाड़ी का चयन होना चाहिए। जहां विकेट तेज गेंदबाजी के अनुकूल हों, वहां अजहर भूमिका निभा सकता है। वह काफी उपयोगी और मैच विजेता ऑलराउंडर है। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया