वाटसन सबसे महंगे बिके, युवराज को मिले 7 करोड़

Webdunia
शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (09:57 IST)
बेंगलुरू। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी हरफनमौला शेन वाटसन शनिवार को आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे बिके। उन्हें 9.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया जबकि युवराज सिंह भारतीयों में सबसे महंगे रहे जिन्हें सात करोड़ रुपए दाम मिले।

भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शतक जमाकर वापसी करने वाले 34 बरस के वाटसन के लिए तीन टीमों में होड़ लगी थी। आखिर में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उन्हें सबसे ज्यादा दाम देकर खरीदा।
 
इसके बाद युवराज को लेकर मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर में होड़ लगी थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिर में बाजी मारी। पिछली नीलामी में 16 करोड़ रुपए पाने वाले युवराज का बेसप्राइज इस बार दो करोड़ रुपए था।

अनुभवी खिलाड़ियों में भारत के आशीष नेहरा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि ईशांत शर्मा को राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स ने 3.8 करोड़ में खरीदा। केविन पीटरसन को पुणे ने 3.5 करोड़ और ड्वेन स्मिथ को गुजरात लायंस ने 2.3 करोड़ में खरीदा।
 
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कालरेस ब्रेथवेट को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 30 लाख रुपए था। भारत के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा। 
 
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श को पुणे टीम ने 4.8 करोड़ रुपए में खरीदा। भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को गुजरात लायंस ने 2.3 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि पिछली बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने उसे 12 करोड़ दाम दिए थे। गुजरात ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन स्मिथ को इसी दाम पर खरीदा ।
 
पुणे ने पीटरसन को 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा। पहले दौर में सबसे ज्यादा होड़ वाटसन के लिए लगी जो शुरू से राजस्थान रायल्स के सदस्य रहे हैं। वह पहले सत्र में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट भी थे।
 
मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को 3.8 करोड़ रुपए में और न्यूजीलैंड के टिम साउदी को 2.5 करोड़ रुपए में खरीदा।
 
भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को गुजरात ने 3.5 करोड़ रुपए में और इरफान पठान को पुणे ने एक करोड़ रुपए में खरीदा। गुजरात ने धवल कुलकर्णी को दो करोड़ रुपए में खरीदा जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबोट के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 2.10 करोड़ रुपए खर्च किए।
 
हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी को रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू ने दो करोड़ रुपए की बेसप्राइज पर खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा। 
 
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा। नीलामी के दौरान टीम मालिक नीता अंबानी (मुंबई इंडियंस), प्रीति जिंटा (किंग्स इलेवन पंजाब) और विजय माल्या (रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू) के अलावा पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग, वीवीएस लक्ष्मण, टाम मूडी, ब्राड हाग और डेनियल विटोरी मौजूद थे।
 
पहले बैच में मारकी खिलाड़ियों के बिकने के बाद नीलामी मंदी पड़ गई और कई खिलाड़ी बिना बिके रहे।
 
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच, न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बेली, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, रिटायर हो चुके महेला जयवर्धने, माइकल हसी और ब्राड हाडिन को खरीदार नहीं मिले।
 
वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, डेविड हसी, एडम वोजेस और भारत के मुनाफ पटेल भी बिक नहीं सके। इन खिलाड़ियों को प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर से एक मौका मिलेगा।
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया