राजकोट में हिसाब चुकता करने उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

Webdunia
सोमवार, 2 मई 2016 (18:22 IST)
राजकोट। आईपीएल-9 में अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही दिल्ली डेयरडेविल्स मंगलवार को मेजबान टीम गुजरात लॉयंस के खिलाफ टूर्नामेंट के पिछले मुकाबले में मिली मात्र 1 रन की दर्दनाक हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए यह आईपीएल में पहला मौका है, जब वह इस लय में खेल रही है और कप्तान जहीर खान के नेतृत्व में पिछले 8 मुकाबलों में 6 जीतकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं गुजरात अब तक 8 मैचों में 6 जीत चुकी है और टूर्नामेंट की शीर्ष टीम है। 
 
आईपीएल में गुजरात और दिल्ली दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं लेकिन इनके बीच पिछला मुकाबला टूर्नामेंट निश्चित ही रोमांचक मैचों में गिना जाएगा, जब दिल्ली अपने ही फिरोजशाह कोटला मैदान पर क्रिस मौरिस की नाबाद और धाकड़ 82 रन की पारी के बावजूद मात्र 1 रन से मुकाबला गंवा बैठी थी। लेकिन अब दिल्ली के पास इस हिसाब को चुकता करने का बढ़िया मौका है, जब वह गुजरात को उसके मैदान पर हरा सकती है।
 
गुजरात ने अपना पिछला मैच भी घर में टूर्नामेंट की फिसड्डी किंग्स इलेवन पंजाब से 23 रन से हारा था जबकि दिल्ली पिछले मैच में 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 27 रन की जीत के साथ इस मैच में उतर रही है। हालांकि यह तो तय है कि दोनों ही टीमों का पलड़ा भारी है और यह मुकाबला बराबरी का होगा।
 
गुजरात के खिलाफ मैच हारने के बावजूद 'मैन ऑफ द मैच' रहे दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर मौरिस, ओपनर क्विंटन डीकॉक, जेपी डुमिनी, करुण नायर, संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, कार्लोस ब्रेथवेट, स्पिनर अमित मिश्रा, तेज गेंदबाज और कप्तान जहीर ने दिल्ली का चाल, चेहरा और चरित्र इस सत्र में पूरी तरह से बदल दिया है और फिलहाल शीर्ष पर चल रही मजबूत गुजरात के खिलाफ उन पर अपना श्रेष्ठ स्तर का खेल दिखाने की जिम्मेदारी रहेगी।
 
दिल्ली ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में इस बात को भी साबित किया कि उसका बल्लेबाजी क्रम ओपनिंग बल्लेबाजों पर निर्भर नहीं है और शीर्ष 3 बल्लेबाजों के मात्र 32 रन पर आउट हो जाने के बावजूद टीम ने 186 का जबरदस्त स्कोर खड़ा कर दिया।
 
टीम के लिए इस समय मौरिस निश्चित ही उसके स्टार खिलाड़ियों में हैं, जो 6 मैचों में 46.50 के औसत से 93 रन बना चुके हैं और 6.52 के इकॉनॉमी रेट से 5 विकेट लेकर तीसरे सफल गेंदबाज भी हैं।
 
टीम का बल्लेबाजी क्रम गुजरात की ही तरह काफी मजबूत है जिसमें डीकॉक (199) 1 शतक और 1 अर्द्धशतक लगाकर टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। इसके बाद नायर (139), संजू (133), डुमिनी (104) हैं, वहीं मध्यक्रम में मौरिस, ब्रेथवेट और बिलिंग्स भी बेहतरीन रन स्कोरर हैं। 
 
केकेआर के खिलाफ नायर की 68 और बिलिंग्स की 54 तथा 7वें नंबर पर कैरेबियाई खिलाड़ी ब्रेथवेट की 34 रन की पारी अहम थी। ब्रेथवेट इस मैच में 3 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' भी रहे थे। इसके अलावा अनुभवी स्पिनर मिश्रा (8 विकेट), जहीर (6 विकेट) गुजरात के बल्लेबाजों को रोकने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
 
गुजरात फिलहाल जैसा प्रदर्शन कर रही है उससे यह कहा जा सकता है कि पंजाब के खिलाफ उसकी हार का उसके मनोबल पर अधिक असर नहीं पड़ने वाला है और वह दिल्ली के खिलाफ इस बार भी मजबूती से खेलने के लिए तैयार है।
 
सुरेश रैना की कप्तानी वाली इस टीम के पास भी कई मैच विनर्स हैं। रैना (228) टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं और लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं ब्रैंडन मैक्कुलम के कद का खिलाड़ी इस टीम में है, जो अब तक 219 रन बना चुके हैं।
 
दिनेश कार्तिक (162), ड्वेन स्मिथ 4 मैचों में (163) रन बना चुके हैं जबकि ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो भी मध्यक्रम में रन बनाने में सक्षम हैं। कैरेबियाई खिलाड़ी गेंद से भी टीम के सबसे सफल खिलाड़ी हैं और अब तक 10 विकेट ले चुके हैं। हालांकि उन्होंने 28.60 के औसत और 9.22 के इकॉनॉमी रेट से 286 रन लुटाए हैं और कई बार कुछ महंगे भी साबित होते हैं, लेकिन उन्होंने निरंतर टीम को जीतने में योगदान दिया है। 
 
वहीं धवल कुलकर्णी (7 विकेट) दूसरे सफल गेंदबाज हैं। जडेजा (5 विकेट), प्रवीण तांबे (5 विकेट) और अनुभवी प्रवीण कुमार भी काफी संतुलित और समझदारी के साथ खेल रहे हैं और दिल्ली को इनसे कड़ी चुनौती मिलना तय है। (वार्ता)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख