आईपीएल : रैना की लायंस से दिल्ली के दिल वालों की जंग

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (18:36 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल के नौंवे संस्करण में लगातार तीन जीत से आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कल जब यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर बेहतरीन फार्म में चल रही गुजरात लायंस से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य जीत के क्रम को बरकरार रखना होगा।
जहीर खान की अगुआई वाली दिल्ली की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नौ विकेट की शिकस्त के साथ अपने अभियान की शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद अगले तीन मैचों में टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सात विकेट जबकि मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराया।
 
दिल्ली की टीम के चार मैचों में तीन जीत से छह अंक हैं। सुरेश रैना की अगुआई वाली गुजरात की टीम पांच में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने लगातार तीन जीत के साथ शुरूआत की जिसके बाद उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। 
 
सनराइजर्स ने हालांकि पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात ने अब तक किंग्स इलेवन पंजाब (पांच विकेट), राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (सात विकेट), मुंबई इंडियंस(तीन विकेट) और आरसीबी (छह विकेट) को हराया है। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ दिल्ली की जीत अधिक महत्वपूर्ण रही क्योंकि इस मैच में किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन की जगह टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
 
टीमें इस प्रकार हैं : दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), क्विंटन डिकाक, जेपी डुमिनी, मयंक अग्रवाल, श्रेयष अय्यर, कालरेस ब्रेथवेट, करूण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव, क्रिस मौरिस, सैम बिलिंग्स, नाथन कोल्टर नाइल, इमरान ताहिर, महिपाल लोमरोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, खलील अहमद, अखिल हेरवादकर और प्रत्युष सिंह।
 
गुजरात लायंस : आरोन फिंच, बै्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, अक्षदीप नाथ, जेम्स फाकनर, प्रवीण कुमार, शादाब जकाती, प्रवीण तांबे, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, इशान किशन, शिवली कौशिक, धवल कुलकर्णी, सरबजीत लड्डा, अमित मिश्रा, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन और एंड्रयू टाय। 
समय : मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख