आईपीएल 9 : केकेआर का मुकाबला आरसीबी से

Webdunia
रविवार, 1 मई 2016 (15:02 IST)
बेंगलुरु। 2 बार का चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बनाने के इरादे से उतरेगा।
 
नाइटराइडर्स की टीम अभी 7 मैचों में 8 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम ने 4 मैच जीते हैं जबकि 3 गंवाए हैं। आरसीबी की टीम 6 मैचों में 2 जीत से सिर्फ 4 अंक के साथ 7वें स्थान पर है।
 
केकेआर और आरसीबी दोनों को हालांकि अपने पिछले मैचों में क्रमश: दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है। केकेआर की टीम हालांकि मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
 
दिल्ली के खिलाफ 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 18.3 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई थी। केकेआर के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान भाग्यशाली रहा है और यहां उसने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था।
 
गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर की टीम शानदार फॉर्म में है। टीम के बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गंभीर ने 7 मैचों में 3 अर्द्धशतक जड़े हैं जबकि रोबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल ने उनका अच्छा साथ दिया है। उथप्पा ने शनिवार को डेयरडेविल्स के खिलाफ भी 52 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी।
 
टीम के पास सुनील नारायण, उमेश यादव और पीयूष चावला जैसे गेंदबाज हैं और देखना होगा कि यह आरसीबी के बल्लेबाजों को कैसी चुनौती देते हैं।
 
आरसीबी को एक बार फिर अपने बल्लेबाजों से बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद होगी। टीम को उम्मीद होगी कि कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, लोकेश राहुल और शेन वॉटसन एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे।
 
पैतृक अवकाश के बाद क्रिस गेल की वापसी से टीम का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगा। कप्तान कोहली की नजरें टीम की जीत पर टिकी होंगी लेकिन इसके लिए गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
 
आरसीबी को हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ 15 रन की शिकस्त से उबरना होगा। वॉटसन बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन युजवेंद्र चाहल, केन रिचर्ड्सन, इकबाल अब्दुल्ला और वरुण आरोन जैसे गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

विजय हजारे ट्रॉफी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें होंगी चक्रवर्ती पर

कोहली होते तो नहीं लेते अश्विन संन्यास, पूर्व क्रिकेटर का दावा

1 और डेब्यू ओपनर, डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल रहा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार

आयुषी के 4 विकेट, भारत अंडर 19 महिला टी20 एशिया कप फाइनल में

मनु भाकर की ओलंपिक सफलता 2024 में भारतीय निशानेबाजी के लिए निर्णायक लम्हा रही

अगला लेख