आईपीएल 9 : केकेआर का मुकाबला आरसीबी से

Webdunia
रविवार, 1 मई 2016 (15:02 IST)
बेंगलुरु। 2 बार का चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बनाने के इरादे से उतरेगा।
 
नाइटराइडर्स की टीम अभी 7 मैचों में 8 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम ने 4 मैच जीते हैं जबकि 3 गंवाए हैं। आरसीबी की टीम 6 मैचों में 2 जीत से सिर्फ 4 अंक के साथ 7वें स्थान पर है।
 
केकेआर और आरसीबी दोनों को हालांकि अपने पिछले मैचों में क्रमश: दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है। केकेआर की टीम हालांकि मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
 
दिल्ली के खिलाफ 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 18.3 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई थी। केकेआर के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान भाग्यशाली रहा है और यहां उसने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था।
 
गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर की टीम शानदार फॉर्म में है। टीम के बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गंभीर ने 7 मैचों में 3 अर्द्धशतक जड़े हैं जबकि रोबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल ने उनका अच्छा साथ दिया है। उथप्पा ने शनिवार को डेयरडेविल्स के खिलाफ भी 52 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी।
 
टीम के पास सुनील नारायण, उमेश यादव और पीयूष चावला जैसे गेंदबाज हैं और देखना होगा कि यह आरसीबी के बल्लेबाजों को कैसी चुनौती देते हैं।
 
आरसीबी को एक बार फिर अपने बल्लेबाजों से बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद होगी। टीम को उम्मीद होगी कि कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, लोकेश राहुल और शेन वॉटसन एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे।
 
पैतृक अवकाश के बाद क्रिस गेल की वापसी से टीम का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगा। कप्तान कोहली की नजरें टीम की जीत पर टिकी होंगी लेकिन इसके लिए गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
 
आरसीबी को हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ 15 रन की शिकस्त से उबरना होगा। वॉटसन बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन युजवेंद्र चाहल, केन रिचर्ड्सन, इकबाल अब्दुल्ला और वरुण आरोन जैसे गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। (भाषा)
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

पावो नूरमी खेलों से ओलंपिक की तैयारियों की शुरुआत करेंगे नीरज चोपड़ा

अभ्यास सत्र में रोहित ने पिच के बारे में पूछताछ की, कोहली और जडेजा ने बहाया पसीना

10 साल में पहली बार न्यूजीलैंड नहीं पहुंची T20I World Cup के सेमीफाइनल में

पाक को छोड़ो फिर भारत के कोच बनो, भज्जी की गैरी कर्स्टन को सलाह

T20I इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया लॉकी फर्ग्युसन ने

अगला लेख