हैदराबाद ने कोलकाता को किया आईपीएल से 'एलिमिनेट'

Webdunia
बुधवार, 25 मई 2016 (23:52 IST)
नई दिल्ली। युवराज सिंह की 44 रन की आतिशी पारी, मोएसिस हेनरिक्स (31 रन और 17 रन पर दो विकेट) के हरफनमौला खेल और भुवनेश्वर कुमार (19 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में 22 रन से हराकर आईपीएल-9 से एलिमिनेट कर दिया।
        
हैदराबाद की टीम ने आठ विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद कोलकाता की चुनौती को आठ विकेट पर 140 रन पर थाम लिया। हैदराबाद का अब इसी मैदान पर 27 मई को गुजरात लॉयंस से क्वालिफायर-2 में मुकाबला होगा और उस मैच की विजेता टीम 29 मई को बेंगलुरु में होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और ओपनर रोबिन उथप्पा 11 रन बनाकर बरिंदर शरण का शिकार बन गए। कप्तान गौतम गंभीर (28) और कोलिन मुनरो (16) ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद कोलकाता ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। कोलकाता को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज रन गति बढ़ाने की कोशिश में अपने विकेट गंवाते चले गए।
 
कोलकाता के बल्लेबाजों को काबू करने का श्रेय हैदराबाद के गेंदबाजों को भी जाता है जिन्होंने कसी लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी की। मुनरो का विकेट 53 के स्कोर पर गिरने के बाद गंभीर टीम के 63 के स्कोर पर निपट गए। मुनरो रन आउट हुए  जबकि गंभीर को बेन कटिंग ने आउट किया। रही सही कसर हेनरिक्स ने खतरनाक बल्लेबाज यूसुफ पठान (2) को आउट कर पूरी कर दी। 
 
मनीष पांडे (36) और सूर्यकुमार यादव (23) ने पांचवे विकेट के लिए  46 रन जोड़े लेकिन हेनरिक्स ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया और मनीष पांडे के 125 के स्कोर पर आउट होते ही कोलकाता की उम्मीदें टूट गई। भुवनेश्वर ने मनीष पांडे को आउट करने के बाद राजगोपालन सतीश और जैसन होल्डर के विकेट भी झटक लिए। कोलकाता की पारी का जब आखिरी ओवर शुरू हो रहा था तो उसे जीत के लिए 25 रन चाहिए और 19 ओवर तक अपने पैड बांधकर बैठे कप्तान गंभीर ने अपने पैड खोलकर जैसे टीम की हार स्वीकार कर ली।
 
भुवनेश्वर ने 19 रन पर तीन विकेट, हेनरिक्स ने 17 रन पर दो विकेट, कटिंग ने 14 रन पर एक विकेट और शरण ने 29 रन पर एक विकेट लेकर हैदराबाद की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखीं और कोलकाता को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 
 
इससे पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह के 44 रन की आतिशी पारी और मोएसिस हेनरिक्स (31) तथा दीपक हुड्डा (21) की उपयोगी पारियों से सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।
      
युवराज ने 30 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान ट्वंटी-20 क्रिकेट में चार हजार रन भी पूरे कर लिए। युवराज ने हुड्डा के साथ चौथे विकेट के लिए  5.5 ओवर में 49 रन की साझेदारी की।   
       
कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी प्रतिष्ठा के विपरीत धीमे खेलते हुए 28 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके लगाए  जबकि हेनरिक्स ने 21 गेंदों पर 31 रन में एक चौका और दो छक्के उड़ाए। हुड्डा ने मात्र 13 गेंदों पर 21 रन की आतिशी पारी में दो शानदार छक्के लगाए। विपुल शर्मा ने मोर्न मोर्कल के पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 14 रन ठोके।
        
कोलकाता के लिए  उसके युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। यादव ने वार्नर, हेनरिक्स और बेन कटिंग (0) को आउट किया। हुड्डा ने इसके अलावा दीपक हुड्डा को अपने सीधे थ्रो से रन आउट भी किया।
 
हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस गंवाया और उनकी टीम की पारी की शुरुआत धीमी रही। ओपनर शिखर धवन को मोर्कल ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया। मोर्कल की गेंद बेल्स गिराते हुए  सीमा रेखा पार कर गई। धवन ने दस गेंदों में दो चौकों की मदद दस रन बनाए। हेनरिक्स ने यूसुफ पठान पर पारी का पहला छक्का मारा और फिर कुलदीप यादव की गेंद पर भी छक्का जड़ा लेकिन कुलदीप की अगली ही गेंद को वह ऊंचा उछाल बैठे और गेंदबाज ने आसान कैच लपक लिया।
         
इसके बाद अगली गेंद पर वार्नर ने बड़ा स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन वह गेंद की लाइन चूके और बोल्ड हो गए। युवराज ने मैदान पर आने के बाद कुछ गेंदों को रक्षात्मक तरीके से खेला और अपनी आठवीं गेंद पर जाकर चौका लगाया। 
 
युवी ने कुलदीप के एक ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। हुड्डा ने सुनील नारायण पर छक्का मारकर टीम के 100 रन पूरे किए। हैदराबाद ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 43 रन बनाए थे और उसके 100 रन 14.1 ओवर में पूरे हो गए। 
         
युवी ने नारायण पर सीधा चौका मारा और हुड्डा ने जैसन होल्डर की गेंद को छक्के के लिए उठा दिया लेकिन हुड्डा एक रन चुराने की कोशिश में कुलदीप के थ्रो पर रन आउट हो गए । कुलदीप ने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेन कटिंग को राबिन उथप्पा के हाथों स्टंप करा दिया। अपने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे युवराज ने होल्डर की गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की और बोल्ड हो गए। युवी का विकेट 147 के स्कोर पर गिरा।
          
आखिरी ओवर में विपुल ने मोर्कल पर दो शानदार छक्के लगाए जबकि पांचवीं गेंद पर नमन ओझा आउट हो गए। ओझा ने सात रन बनाए। यादव ने 35 रन पर तीन विकेट, होल्डर ने 33 रन पर दो विकेट और मोर्कल ने 31 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

T20I World Cup में INDvsENG के मैच रहते हैं यादगार, बराबरी पर है आमने-सामने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पहले T20I World Cup विजेता टीम के ऑलराउंडर ने भारत का पलड़ा भारी माना

दिल्ली की जूडोका तूलिका मान ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया

पवन कल्याण और नरा लोकेश से मिले हनुमा विहारी, आंध्र से ही खेलना रखेंगे जारी

अगला लेख
More