कोहली के अर्धशतक से RCB शान से प्लेऑफ में

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2016 (00:17 IST)
रायपुर। कप्तान विराट कोहली के एक और अर्धशतक के दम पर रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा।
'करो या मरो'  के मुकाबले में दिल्ली के 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने सलामी बल्लेबाजी कोहली की 45 गेंद में छह चौकों की बदौलत 54 रन की नाबाद पारी से 18.1 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। 
 
कोहली ने लोकेश राहुल (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की। आरसीबी की पिछले सात मैचों में यह छठी जीत है और टीम ने अपने लीग अभियान का अंत 14 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ किया। इस हार से दिल्ली की टीम 14 मैचों में सात जीत से 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
 
आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 16 अंक रहे लेकिन बेंगलूर की टीम ने बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरा स्थान हासिल किया। आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 0.932 रहा जबकि हैदराबाद का प्लस 0.245 और कोलकाता का प्लस 0.106 रहा।
 
आरसीबी की टीम पहले क्वालीफायर में अब 24 मई को बेंगलुरू में ही गुजरात लायंस से भिड़ेगी जो 14 मैचों में नौ जीत से 18 अंक के साथ शीर्ष पर रही।
 
इससे पहले चाहल (32 रन पर तीन विकेट) और क्रिस गेल (11 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम क्विंटन डीकॉक की 50 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी के बावजूद आठ विकेट पर 138 रन ही बना सकी। दिल्ली के किसी बल्लेबाज ने डिकाक का साथ नहीं दिया लेकिन अंत में क्रिस मौरिस ने 18 गेंद में नाबाद 27 रन बनाकर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया।
 
आरसीबी की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही क्रिस गेल (1) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने मौरिस की गेंद को विकेटों पर खेला। कप्तान जहीर खान ने इसके बाद एबी डीविलियर्स (6) को एक्सट्रा कवर में जयंत यादव के हाथों कैच कराया।
 
कोहली और राहुल ने पारी को संभाला। कोहली ने जहीर पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके और मारे। राहुल ने भी मौरिस पर लगातार दो चौके जड़े और फिर इस तेज गेंदबाज पर पारी का पहला छक्का जड़ा। आरसीबी ने पावर प्ले में दो विकेट पर 49 रन बनाए।
 
राहुल ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा का स्वागत दो चौकों के साथ किया लेकिन कालरेस ब्रेथवेट की गेंद को विकेटों पर खेल गए। उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा।
 
शेन वाटसन (14) ने मिश्रा पर छक्के के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन पवन नेगी के अगले ओवर में डीप मिडविकेट पर सैम बिलिंग्स को कैच दे बैठे।
 
कोहली ने ब्रेथवेट पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया। टीम को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी और कोहली ने स्टुअर्ट बिन्नी (11 गेंद में नाबाद 16) के साथ मिलकर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
 
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रिषभ पंत सिर्फ एक रन बनाने के बाद श्रीनाथ अरविंद की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। अरविंद की गेंद पर सलामी बल्लेबाज डीकॉक भी भाग्यशाली रहे, जब बैकवर्ड प्वाइंट पर क्रिस जोर्डन उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे।
 
डीकॉक ने इस जीवनदान का फायदा उठाकर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने 52 सामना किया और 5 चौकों के अलावा 1 छक्का उड़ाया। उनके अलावा क्रिस मौरिस 27 रन पर नाबाद रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। युजविंदर चहल ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि क्रिस गेल ने 2 ओवर में 11 रन की कीमत पर 2 विकेट झटके। (भाषा/वेबदुनिया)  
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

अगला लेख