IPL 9 में विराट को 'ऑरैंज कैप', भुवी को 'पर्पल कैप'

Webdunia
सोमवार, 30 मई 2016 (00:34 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल-9 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर 'ऑरैंज कैप' पर कब्जा जमा लिया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेकर 'पर्पल कैप'  हासिल की है। हैदराबाद ने बेंगलुरु को आठ रन से पराजित कर आईपीएल का नया चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।         
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल-9 के फाइनल मुकाबले में विराट ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों से सजी 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और सत्र का समापन 973 रनों के साथ किया। वह आईपीएल ही नहीं दुनिया के किसी एक टूर्नामेंट के एक सत्र में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बनने से मात्र 27 रनों से चूक गए।
        
विराट ने 81.03 के औसत और 152.03 के शानदार स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए। उन्होंने इस सत्र में चार शतक और सात अर्धशतक लगाए । हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 17 मैचों में 60.57 के औसत से कुल 848 रन बनाए । तीसरे स्थान पर रहे बेंगलुरु के ही एबी डीविलियर्स ने 16 मैचों में 687 रन बनाए। 
        
विराट 'ऑरैंज कैप' पर कब्जा जमाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। आईपीएल में भारत की तरफ से सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2010 में ऑरेंज कैप हासिल की थी जब उन्होंने 618 रन बनाए थे। 2013 में केकेआर के रॉबिन उथप्पा ने 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। 
         
हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर 'पर्पल कैप' पर कब्जा किया। आईपीएल-9 में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में बेंगलुरु के युजवेन्द्र चहल 13 मैचों में 21 विकेट लेकर दूसरे और शेन वॉटसन 20 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। आईपीएल के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप प्रदान की जाती है। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

नीतिश रेड्डी: एक मध्यमवर्गीय परिवार के बलिदान की मिसाल

बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम चमका, भारत पर 333 रन की बढ़त बनाई

शांति और विनम्रता के प्रतीक हैं गुकेश: प्रधानमंत्री मोदी

नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा आंध्र क्रिकेट संघ

आखिरी विकेट बना सिरदर्द, ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रनों की लीड

अगला लेख