फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगी आईपीएल नीलामी

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (15:48 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मूल रूप से 4 फरवरी को प्रस्तावित खिलाड़ियों की नीलामी अब फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगी। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नीलामी के लिए हालांकि अभी कोई अंतिम तारीख जारी नहीं की है लेकिन समझा जाता है कि यह 20 और 25 फरवरी के बीच हो सकती है। गत नवंबर में आईपीएल की संचालन परिषद ने आईपीएल 2017 टूर्नामेंट को 5 अप्रैल से 21 मई तक करने का फैसला किया था। 
 
उस समय खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख अस्थायी तौर पर 4 फरवरी तय की गई थी लेकिन यह तारीख इस साल के शुरू में उसी समय खारिज हो गई थी, जब उच्चतम न्यायालय ने बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त कर दिया था और बोर्ड के शेष पदाधिकारियों की योग्यता को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए थे।
 
हालांकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के तहत बोर्ड का प्रबंधन 4 फरवरी की तारीख पर नीलामी करने के लिए तैयार था लेकिन सर्वोच्च अदालत द्वारा प्रशासकों की नियुक्ति में विलंब के कारण आईपीएल फैसलों में भी विलंब हो गया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख