स्टोक्स और मिल्स छा गए, लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल नीलामी की ये 10 बातें

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (15:38 IST)
आईपीएल 10 के लिए 20 फरवरी को देश विदेश के नामी खिलाड़ियों की नीलामी की गई। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नीलामी में सभी पर भारी पड़े और हैदराबाद, दिल्ली और पुणे फ्रेंचाइसी के बीच बेन को लेकर बढ़ चढ़कर बोली लगाई गई।

आखिर 14.5 करोड़ में बाज़ी पुणे फ्रेंचाइसी के हाथ लगी और बेन स्टोक्स स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे टीम में खेलेंगे।
 
आइए जानते हैं आईपीएल 10 की नीलामी के 10 प्रमुख बिंदु। 
 
1. बेन स्टोक्स आईपीएल 10 के सबसे महेंगे खिलाड़ी होंगे। वैसे आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे अधिक बोली 16 करोड़ रुपए युवराज सिंह पर लगी है। 
 
2. इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ थाइमल मिल्स को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 करोड़ रुपए में खरीदा। पिछले माह भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 क्रिकेट सीरीज़ में मिल्स ने ‍कोहली का विकेट लिया था। कोहली मिल्स की गेंदबाजी से खासे प्रभावित बताए जाते हैं। 
 
3. इरफान पठान, ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल के पिछले सीज़नों में ऊंची कीमतों में खरीदा गया, लेकिन इ: बार इन दोनों खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि ईशांत और इरफान ने हालिया क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है। 
 
4. दिल्ली की टीम में गेंदबाज़ ऑलराउंडरों की भरमार है। टीम में पहले ही कार्लोस ब्रेथवेट और क्रिस मोरिस जैसे गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली टीम ने एंजेलो मैथ्यूज़, कोरी एंडरसन और पैट कमिंस जैसे ऑलराउंडरों पर दांव लगाया। टीम में मोहम्मद शमी, ज़हीर खान, जयंत यादव, एम अश्विन, शाहबाज़ नदीम जैसे गेंदबाज़ हैं, फिण भी दक्षिण अफ्रीका के केगीसो रबाड़ा को टीम में शामिल किया गया। दिल्ली टीम गेंदबाजों की टीम हो गई है और बल्लेबाजी में संतुलन स्थापित करना उनके लिए एक चुनौती है। 
 
4. तूफानी गेंदबाजी से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले क्रिकेटर नाथू सिंह पर भरोसा जताते हुए इस बार गुजरात टीम ने खरीदा है।  आईपीएल सीजन 10 की नीलामी में गुजरात ने नाथू को 50 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा। 
 
5. गुजरात टीम में एरोन फिंच, ब्रेंडन मैक्यूलम, ड्वेन स्मिथ जैसे विदेशी हिटर शामिल हैं। इन फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है और वह है जेसन रॉय। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रॉयल को गुजरात ने 1.50 करोड़ में खरीदा। 
 
6. अफगानिस्तान के 18 साल के राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा। मैट हेनरी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख में लिया। आरपी सिंह और पंकज सिंह को खरीदार नहीं मिले। 
 
7. मुंबई इंडियंस ने निकोलस मिशेल जॉनसन को 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। करन शर्मा को 3.2 करोड़ जबकि सौरभ तिवारी को 30 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। 
 
8. ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये लगी, उन्‍हें दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने खरीदा। 
 
9. टी 20 क्रिकेट में बड़े नाम इमरान ताहिर, बेन डंक को कोई खरीददार नहीं मिला। 
 
10.  हैदराबाद ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को 30 लाख रुपये में खरीदा, जो आईपीएल में शामिल होने वाले पहले अफगान खिलाड़ी रहे।  
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

हार्दिक पंड्या की नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

अगला लेख