आईपीएल प्रसारण अधिकार 16 हजार 347 करोड़ में बिके

Webdunia
सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (14:46 IST)
भारतीय खेल जगत में क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार जमा चुके स्टार इंडिया ने बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले पांच साल के प्रसारण अधिकार सोमवार को 16 हजार 347.5 करोड़ रुपए (2.5 अरब डॉलर) में खरीद लिए।
 
स्टार ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खजाने में इससे भारी इज़ाफा हुआ है। स्टार इंडिया ने आईपीएल के वैश्विक टेलीविज़न और डिजिटल प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं।
 
स्टार को मिले इस प्रसारण अधिकार ने भारतीय टेलीविज़न बाज़ार में अधिकार खरीदने का नक्शा ही बदल दिया है। वर्ष 2009 में सोनी ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से नौ साल के लिए आईपीएल प्रसारण अधिकार 1.63 अरब डॉलर (8200 करोड़) में खरीदे थे। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने बीसीसीआई से यह अधिकार 10 वर्षों के लिए 91.8 करोड़ डॉलर में हासिल किये थे। आईपीएल प्रसारण अधिकार का यह चक्र 2017 में समाप्त हो गया था।      
        
स्टार भारत में डिजिटल राइट्स का पिछला अधिकारी था। उसने 2015 से 2017 तक के तीन साल के डिजीटल प्रसारण अधिकार के लिए 303 करोड़ रुपए दिए थे। 

आईपीएल के प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए काफी मारामारी थी और इसके लिए 24 कंपनियां मैदान में थीं। प्रसारण अधिकार प्राप्त करने के लिए जो कंपनियां मैदान में कूदी थीं उनमें फॉलोऑन इंटरेक्टिव मीडिया, ताज टीवी इंडिया, स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क, टाइम्स इंटरनेट, सुपर स्पोर्ट इंटरनेशनल, रिलांयस जियो डिजिटल सर्विस, गल्फ डीटीएच, ग्रुप एम मीडिया इंडिया, बीइनआईपी, इकोनेट मीडिया, स्काई यूके, बीटीजी लीगल सर्विसिज, बीटी पीएलसी, एमेज़न, फेसबुक, ट्विटर, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, डिस्कवरी, एयरटेल, बैमटैक, यप टीवी, डीएजेडएन, परफार्म ग्रुप व याहू शामिल थीं।
 
कुल 24 कंपनियों ने निविदा दस्तावेज़ खरीदे थे जिनमें से 14 ने ही प्रसारण के लिए अपनी बोलियां लगाई। प्रसारण अधिकारों के लिए जो वर्ग रखे गए थे, उनमें भारत में टेलीविजन, भारत में डिजिटल, अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और शेष विश्व के लिए अधिकार शामिल थे।
 
पांच अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों के लिए बोलियां टेलीविज़न और डिजिटल दोनों को लेकर शामिल थीं। स्टार ने एक मुश्त बोली लगाकर सभी अधिकार खरीद लिए हैं। स्टार की बोली व्यक्तिगत बोलियों से कहीं ज्यादा थी। 
 
स्टार इंडिया के अध्यक्ष उदय शंकर ने आईपीएल अधिकार खरीदने के बाद कहा कि हमारा मानना है कि आईपीएल इस समय क्रिकेट की सबसे महंगी और दुनिया में खेलों के बीच एक महंगी प्रापर्टी है। हम डिजिटल और टीवी पर क्रिकेट प्रशंसकों को बहुत कुछ दे सकते हैं। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इस देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहे हैं, जहां क्रिकेट को लेकर खासा जुनून है। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

अगला लेख