IPL में अक्षर की बल्लेबाजी पर कोच पोंटिंग ने किया था काम, नतीजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिखा

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2023 (14:05 IST)
दुबई:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को खुलासा किया कि किस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते समय किए गए ‘मामूली तकनीकी बदलावों’ से अक्षर पटेल को भारत का प्रभावी बल्लेबाज बनने में मदद मिली।
 
पोंटिंग को उम्मीद है कि अक्षर आगामी आईपीएल में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला में चार मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 264 रन बनाए और वह विराट कोहली (297 रन) के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज और कुल तीसरे बल्लेबाज हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 333 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए हैं।
 
हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्होंने 3 बार अर्धशतक लगाकर या तो भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया या फिर भारत को बड़ी बढ़त लेने में मदद की।सिर्फ इंदौर टेस्ट में ही उनका बल्ला नहीं चला जहां भारत को सीरीज की एकमात्र हार मिली। हालांकि इन तीनों ही मौकों पर ही अक्षर पटेल शतक बनाने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वह अपने अर्धशतक को  शतक में तब्दील नहीं कर पाए।   
 
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा,‘‘मैं अक्षर को लंबे समय से जानता हूं और जब मैं पहली बार मुंबई की टीम से जुड़ा था तो वह टीम में शामिल एक युवा खिलाड़ी था।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता था कि उसमें बल्लेबाजी कौशल है लेकिन पिछले दो वर्षों को छोड़कर वह आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कौशल नहीं दिखा पा रहा था।’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘हमने उसकी बल्लेबाजी में थोड़े बदलाव किये। हमने उसके कूल्हों और कंधों की स्थिति में मामूली बदलाव किये जिससे उसे दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों और शार्ट पिच गेंदों को खेलने में मदद मिली। इससे पहले शार्ट पिच गेंदें उसकी कमजोरी हुआ करती थी।’’अक्षर ने 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में पदार्पण किया। इसके बाद उन्होंने पांच साल तक किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलकर अपने खेल को निखारा। वह पिछले चार सत्र से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं। पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख