Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना ने क्रिकेट को किया क्लीन बोल्ड, इन दो देशों के बीच वनडे सीरीज हुई रद्द

हमें फॉलो करें कोरोना ने क्रिकेट को किया क्लीन बोल्ड, इन दो देशों के बीच वनडे सीरीज हुई रद्द
, बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (13:45 IST)
फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका): कोरोना वायरस ने एक बार फिर से खेलों की गति को धीमा कर दिया है। मामले बढ़ने से जहां इंग्लिश प्रीमियर फुटबॉल लीग के कई मैच रद्द हो गए हैं, वहीं क्रिकेट पर भी अब इसका असर दिखने लगा हैं। कोरोना के बढ़त‍े मामलों के बीच अमेरिका और आयरलैंड  के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के वनडे मैच रद्द कर दिये गए हैं।

आयरलैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के 2 सदस्य पॉजिटिव पाये गए थे। इसके अलावा खिलाड़ियों के साथियों में भी संक्रमण के मामले मिले थे जिनमें से आयरलैंड के दो क्रिकेटर करीबी संपर्क में थे। सभी खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच रद्द किया जा चुका था।
webdunia

अंपायरिंग टीम में भी मिले थे कोरोना के मामले

दूसरे वनडे को एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया था, क्‍योंकि अंपायरिंग टीम और अमेरिकी टीम के सदस्यों में कुछ पॉजिटिव मामले पाये गए है। एक संयुक्त बयान में अमेरिकी क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण दोनों बोर्ड ने बाकी दो मैच रद्द करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज 1- 1 से ड्रॉ रही थी। कोरोना ने ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज को भी थोड़ा बहुत प्रभावित किया। मैच के दौरान इंग्लिश खेमे में कोरोना के मामले सामने आए थे। जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाडि़यों का कोविड टेस्‍ट हुआ। हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव आई और कोरोना संक्रमित सदस्‍यों को आइसोलेशन में रखा गया है।

इससे पहले अमेरिका और आयरलैंड के बीच बुधवार को खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।
webdunia

अंडर 19 एशिया कप में भी कोरोना ने लीग मैच रोका

शारजाह: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मंगलवार को यहां चल रहा अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) का अंतिम ग्रुप मैच दो अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण रद्द कर दिया गया, जिसके बाद सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से होगी। सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। ग्रुप बी के अंतिम मैच में 32।4 ओवर का खेल हो चुका था, जब दो अधिकारियों का कोविड-19 नतीजा पॉजिटिव आने के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया।

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने बयान में कहा, ”एशियाई क्रिकेट परिषद और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड पुष्टि करते हैं कि एसीसी अंडर-19 एशिया कप का आज खेला जाने वाला अंतिम ग्रुप बी मैच रद्द कर दिया गया है।” उन्होंने कहा, ”पुष्टि की जाती है कि दो अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारी अभी सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार उनका उपचार हो रहा है।”
webdunia

एसीसी ने कहा, ”इस मैच से जुड़े सभी अधिकारियों का परीक्षण हो रहा है और नतीजा आने तक वे अलग-थलग रहेंगे।” टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने मैच रद्द होने के समय 32।4 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बना लिए थे। आरिफुल इस्लाम 19 जबकि मोहम्मद फहीम 27 रन बनाकर खेल रहे थे।

बांग्लादेश और श्रीलंका पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुके थे और इस मुकाबले से ग्रुप के विजेता और उप विजेता का फैसला होना था। बेहतर रन गति के कारण बांग्लादेश ग्रुप में शीर्ष पर रहा और 30 दिसंबर को सेमीफाइनल में उसका सामना भारत से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी।

भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जो 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार बार खिताब जीत चुकी है। भारत 2016 में उप विजेता भी रहा था। 2020 में पिछला टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साल 2021 में भारतीय फुटबॉल का रहा औसत प्रदर्शन, यह है FIFA रैंकिंग