Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेलबोर्न टेस्ट में यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं इशांत शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ishant Sharma
मेलबोर्न , शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (20:50 IST)
मेलबोर्न। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान और लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ सकते हैं।
 
30 वर्षीय इशांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में कुल आठ विकेट हासिल किए हैं और बेदी से आगे निकलने के लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की ज़रूरत है। इशांत के खाते में 89 टेस्टों में 264 विकेट हैं जबकि 1966 से 1979 तक भारत के लिए खेलने वाले बेदी ने 67 मैचों में 266 विकेट हासिल किए थे। 
 
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में इशांत और बेदी से आगे जहीर खान (311), रविचंद्रन अश्विन (342), हरभजन सिंह (417), कपिल देव (434) और अनिल कुंबले (619) हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियन ओपन के आखिरी सेट में होगा टाई ब्रेक