Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या धोनी ने खुद वापस लिया टीम से नाम, गावस्कर ने किया बड़ा 'खुलासा'

हमें फॉलो करें क्या धोनी ने खुद वापस लिया टीम से नाम, गावस्कर ने किया बड़ा 'खुलासा'
, रविवार, 4 नवंबर 2018 (21:49 IST)
खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक खास सलाह दी है। लिटिल मास्टर ने माही से कहा है कि वे टीम से बाहर होने पर भी लगातार क्रिकेट खेलें, जो कि अगले वर्ष होने वाले क्रिकेट विश्वकप में भारत के लिए सहायक होगा। गावस्कर ने कहा कि युवाओं को मौका देने के लिए धोनी ने टी-20 टीम से अपना नाम वापस ले लिया होगा।
 
चयनकर्ताओं ने धोनी को विंडीज के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम से बाहर रखने का निर्णय लिया था। चयनकर्ताओं के इस फैसले से धोनी के फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की थी, लेकिन बाद में खुद कप्तान विराट ने सामने आकर यह साफ किया कि धोनी ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को ज्यादा अनुभव देने के लिए यह निर्णय लिया है।
webdunia
एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा कि धोनी को अब टीम से बाहर होने पर क्या करना चाहिए। गावस्कर ने कहा है कि 'धोनी ने जो निर्णय लिया है, वह इसलिए लिया है क्योंकि वे जानते हैं कि 2020 टी-20 विश्वकप होना है उसमें वो शामिल नहीं होंगे, इसीलिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट के भले के बारे में सोचा है और वे चाहते हैं कि ऋषभ पंत को टी-20 क्रिकेट का अनुभव मिले, इसलिए उन्होंने खुद को टी-20 टीम से अलग कर लिया।
 
इसके साथ ही लिटिल मास्टर ने धोनी को टीम से बाहर होने के बावजूद लगातार क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि धोनी कम क्रिकेट खेलते हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि वे घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते रहें, उससे ही उन्हें प्रैक्टिस मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ind vs wi t20 2018 : भारत को जीत के लिए मिला 110 रनों का लक्ष्य