दूसरे टेस्ट के लिए एंडरसन, स्टोक्स और राशिद इंग्लैंड टीम में शामिल

Webdunia
मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (21:46 IST)
लंदन। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और लेग स्पिनर आदिल राशिद को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन से हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में अपने सबसे सफल तेज गेंदबाज एंडरसन से काफी उम्मीदें होंगी और उनके ऊपर टीम को सीरीज में वापसी करवाने की जिम्मेदारी होगी।
 
चोट के कारण जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। स्टोक्स ने मई में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। लेग स्पिनर आदिल राशिद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ गत वर्ष नवंबर में खेला था और उन्हें दूसरे स्पिनर के विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
 
राशिद काउंटी चैंपियनशिप में बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। राशिद के टीम में शामिल होने से इंग्लैंड दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है। टोबी रोलैंड जोंस एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले टेस्ट मैच में 12 सदस्यीय टीम में शामिल थे और अब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में बाहर रखा गया है। लगातार असफल रहने वाले जेम्स विंस टीम में बरकरार रखा गया है। जेम्स एंडरसन के आने से स्टीवन फिन या जेक बॉल को बाहर बैठना पड़ सकता है।
 
दूसरे टेस्ट मैच के लिये इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है- एलेस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, गैरी बलांस, जैक बॉल, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, ऐलक्स हेल्स, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख