Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेम्स एंडरसन वापसी को बेताब, संन्यास का इरादा नहीं

हमें फॉलो करें जेम्स एंडरसन वापसी को बेताब, संन्यास का इरादा नहीं
, सोमवार, 10 अगस्त 2020 (20:52 IST)
मैनचेस्टर। पिछले एक दशक का संभवत: अपना सबसे लचर प्रदर्शन करने के बावजूद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का संन्यास लेने का इरादा नहीं है। देश के सबसे सफल गेंदबाज का करियर क्या खत्म हो गया है। इस संदर्भ में एंडरसन ने सोमवार को कहा, नहीं, ऐसा नहीं है।

हाल में 38 बरस के हुए एंडरसन ने कहा, जितना संभव हो मैं उतने अधिक समय तक खेलना चाहता हूं। एंडरसन की उम्र को देखते हुए उन्हें नियमित तौर पर संन्यास की अटकलों का सामना करना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में इस तेज गेंदबाज के लचर प्रदर्शन के बाद इस तरह की अटकलें तेज हुई हैं।

इंग्लैंड की तीन विकेट की जीत के दौरान एंडरसन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी में 63 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि दूसरी पारी में वह 34 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने लय गंवा दी और 10 साल में संभवत: पहली बार भावनाओं को खुद पर हावी होने दिया।

उन्होंने कहा, इसने मुझे उस समय की याद दिला दी जब मैंने पहली बार खेलना शुरू किया था। जब आप हताश हो जाते हो और थोड़े नाराज होते हो तो आप तेज गति से गेंद फेंकने का प्रयास करते हो और बेशक इससे मदद नहीं मिलती।
एंडरसन 590 टेस्ट विकेट के साथ सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में धोनी की सफल कप्तानी के राज खोले मुथैया मुरलीधरन ने