पूरे दिन विकेट को तरसे एंडरसन, अंत में बटलर ने छोड़ा आसान सा कैच (वीडियो)

जेम्स एंडरसन
Webdunia
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (18:37 IST)
पहले टेस्ट में आराम फरमाने के बाद दूसरे एशेज टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के 39 वर्षीय गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए अच्छा नहीं रहा। अपने करियर में 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दिन रात्रि के टेस्ट में एक भी विकेट नहीं निकाल पाए।

जेम्स एंडरसन किफायती तो रहे लेकिन उन्होंने 1 भी विकेट नहीं लिया। कुल 18 ओवरों में उन्होंने 29 रन दिए। मैच के अंत में उनके पास विकेट निकालने का एक मौका था लेकिन विकेटकीपर ने कैच छोड़ दिया जो उनके जख्मों पर नमक की तरह था।

गाबा टेस्ट में आराम के बाद गुरुवार को एडिलेट में दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड टीम में वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हमवतन तेज गेंदबाजों को चेतावनी दी थी कि वे गुलाबी गेंद से ज्यादा उम्मीद न रखें।

एंडरसन ने चेताया था कि इंग्लैंड के गेंदबाज गुलाबी गेंद से असामान्य हरकत की संभावना को लेकर भ्रमित न हों, क्योंकि इंग्लैंड की टीम गुरुवार को एडिलेड फ्लडलाइट्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में वापसी करना चाहती है। इंग्लैंड से बाहर यह बेशक उनका पसंदीदा मैदान हो, लेकिन एंडरसन एडिलेड ओवल में किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं। इस तथ्य के बावजूद कि वह गुलाबी गेंद के साथ गेंदबाजी करेंगे, जिसे अधिक स्विंग और तेज गेंदबाजी के लिए मददगार माना जाता है।

एंडरसन ने एडिलेड टेस्ट की पूर्वसंध्या पर बुधवार को कहा  था कि उन्होंने एडिलेड में खेले गए अधिकतर गुलाबी गेंद टेस्ट मैच देखे हैं और वह गुलाबी गेंद के व्यवहार से सतर्क हैं। 39 वर्षीय एंडरसन ने कहा, “ बेशक पिछली बार मुझे यहां पिंक बॉल के साथ सफलता मिली थी, लेकिन निश्चित तौर पर इस बार चीजें अलग हो सकती हैं। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि पिंक बॉल कोनों या सीम से स्विंग करने वाली है। आमतौर पर यहां एक अच्छी पिच है और जब पिच अच्छी हो, अगर धूप निकली हो तो इससे कोई खास फायदा नहीं होगा। खेल के दौरान कई बार जब रोशनी कम हो जाए और अंधेरा हो जाता है तो मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ”

 एंडरसन ने यहां चार साल पहले गुलाबी गेंद टेस्ट (दिन-रात्रि टेस्ट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया था। सभी को उनसे इस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीदें थी। हालांकि अब तक वह इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं। हालांकि जो आंकलन उन्होंने किया था वह सटीक निकला और इंग्लैंड पूरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 विकेट निकालने में ही कामयाब हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख