जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग लॉर्ड्स टेस्ट में ही शुरु हो गई थी। विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन को यहां तक कह दिया था कि ध्यान रखो यह तुम्हारे घर का पिछवाड़ा नहीं है। लेकिन आज एक बार फिर जेम्स एंडरसन कोहली पर बीस पड़े।
जेम्स एंडरसन ने आज विराट कोहली को 7 रनों के स्कोर पर जोस बटलर के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया। वैसे तो जेम्स एंडरसन नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में भी इस ही तरह विराट को पवैलियन भेज चुके हैं लेकिन इस विकेट का मजा एंडरसन के लिए अगल था जो उनके जश्न में भी दिखा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सर्वाधिक शिकार हुए हैं कोहली
विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 7 बार आउट किया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लॉयन भी टेस्ट में विराट कोहली को 7 बार पवैलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।
इसके बाद 5 बार उनको इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और मोइन अली ने किया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज पैट कमिंस के वह 5 बार शिकार बने हैं। यह दिलचस्प बात है कि विराट को टेस्ट में सबसे ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने ही आउट किया है।
पुजारा को भी टेस्ट क्रिकेट में दसवीं बार किया आउट
जो हाल टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का है बनिस्बत वही चेतेश्वर पुजारा का भी है। जेम्स एंडरसन ने आज फिर चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया। इससे पहले नॉटिंघम टेस्ट में वह पुजारा को आउट कर चुके थे।
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी पर 10 बार अपना विकेट गंवाने वाले पहले बल्लेबाज हो गए हैं। कोहली की तरह पुजारा जैसे बल्लेबाज का विकेट लेना भी टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट ले चुके एंडरसन को पसंद है।
हेडिंग्ले में बोलती है एंडरसन की तूती
जेम्स एंडरसन वैसे तो घातक गेंदबाज है ही लेकिन जब मैदान हेडिंग्ले का लीड्स होता है तो वह और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतरने से पहले वह इस मैदान पर 10 टेस्ट मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं।
आज भारतीय पारी के पहले 3 विकेट भी जेम्स एंडरसन ने ही लिए। दिलचस्प बात यह रही कि तीनों विकेट एक ही तरीके से गिरे। पहले उन्होंने के एल राहुल को खाता भी नहीं खोलने दिया और जॉस बटलर के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया। इसके बाद पुजारा को 1 रन और कोहली को 7 रनों के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड के लिए मैच बना दिया। (वेबदुनिया डेस्क)